अवध प्रेस क्लब के संरक्षक बने इंजीनियर योगेंद्र सचान
सरोजनीनगर लखनऊ। रविवार को बंथरा स्थित मां अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान पर अवध प्रेस क्लब की बैठक प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारीकी सर्व सम्मति से क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के प्रबंधक इंजीनियर योगेंद्र सचान को अवध प्रेस क्लब का संरक्षक मनोनीत किया गया।संरक्षक के मनोनयन के बाद सभी पत्रकार साथियों द्वारा नवनियुक्त संरक्षक को फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत करते हुए बधाई दीगई। अवध प्रेस क्लब के मनोनीत संरक्षक योगेंद्र सचान ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार ही लोकतंत्र का चौथाहिस्सा है। पत्रकारों के कारण ही आज हमें इलाके और देश–विदेश की खबरों का पता चलता है
उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हम पत्रकार के हितों की रक्षा करने का काम करेंगे एवं पत्रकारों को भी सीनियर साथियो के अनुभव से पत्रकारिता के गुण सिखने चाहिए और यह प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों और सामाजिक मुद्दों को लेकर कार्य करेगा ।उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है । उसमें बड़ा बदलाव करने की कुबत होती है । हमें क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को उठाकर उन्हें हल करवाने के प्रयास करने हैं और पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संगठन निरंतर कार्य करेगा।
संगठन के अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने मनोनीत संरक्षक का स्वागत करते हुए पत्रकारों को संदेश देते हुए कहा कि खबरों के संकलन के दौरान पत्रकार साथियों को खबरों की विश्वनीयता पर पुरजोर कोशिश करनी चाहिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि सभी पत्रकार साथियों को खबरों के संकलन के दौरान कड़े विचार विमर्श की जरूरत रहती है ताकि खबरों के प्रकाशन के बादसमाज पर कोई बुरा असर न पड़े। इसलिए खबरों को लेकर पक्ष विपक्ष और सभी तर्कों पर वार्ता करके ही खबरों का संकलन कर प्रकाशित करें। इस दौरान संगठन के सभी पदाधिकारियों ने अपने–अपने विचार विमर्श व्यक्त किए। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष गुलाब सिंह, उपाध्यक्ष बलराम सिंह चौहान, महामंत्री मोनू सिंहचौहान, उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, प्रचार मंत्री ऋषि राज गुप्ता, सह संगठन मंत्री नितिन पटेल, सचिव कृष्ण कुमार सिंह, मीडिया प्रभारीअभिलाष मिश्रा, महेंद्र राजपूत, अभिषेक भारती मौजूद रहे।