एमएलसी पवन सिंह चौहान ने मेला परिसर चल रही सफाई का किया निरीक्षण
तीन दिवसीय सघन सफाई अभियान के बाद दमकने लगा है मेला परिसर
सफाई में जेसीबी, लोडर, लेबलर, ट्रैक्टर–ट्राली, कल्टीवेटर व हैरो का हुआ प्रयोग
बीकेटी/लखनऊ। प्रसिद्ध तीर्थस्थल मां चन्द्रिका देवी मन्दिर में तीन दिवसीय सघन सफाई अभियान के बाद पूरा मेला परिसर और सभीरास्ते दमकने लगे हैं। नवरात्र के पहले मेला परिसर की सम्पूर्ण सफाई का प्रण पूरा हो गया है। सीतापुर के एमएलसी एवं मां चन्द्रिकादेवी मेला विकास समिति के संरक्षक पवन सिंह चौहान ने मेला परिसर में चल रहे स्वच्छता कार्य को अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा किचन्द्रिका धाम को स्वच्छ रखना वास्तविक भक्ति है।
बताते चले कि बख्शी का तालाब क्षेत्र के समाजसेवी राकेश सिंह चौहान एवं वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने मांचन्द्रिका देवी परिसर की सघन सफाई का बीड़ा उठाया था। उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह चौहान एवंसमाजसेवी कैप्टन परितोष चौहान ने प्रेरित किया था। समाजसेवी द्वय ने 7-9 अक्टूबर को अपने सहयोगियों के साथ मन्दिर प्रांगण मेंसघन सफाई अभियान चलाया। इस अभियान की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
गौरतलब हो कि मेला परिसर में मंदिर जाने वाली कुछ सड़कें बेहद गन्दी थी। इन पर ऊंचे–ऊंचे कूड़े के ढेर थे। कुछ रास्ते दुर्गंध से भरेथे। दोनों तरफ झाड़–झंखाड़ लगी थी। इसी तरह सुधन्वा–कुंड के दोनों हिस्सों के उत्तर में जंगल और कूड़ा–करकट का अंबार था। तीनदिवसीय सघन सफाई अभियान के बाद सभी रास्ते चमकने लगे हैं। सम्पूर्ण मेला परिसर स्वच्छ नजर आने लगा है। सुधन्वा कुंड केआसपास का दृश्य बहुत मनोरम हो गया है।
समाजसेवी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि इस अभियान में दिनेश कुमार खैराजानी, विशाल सिंह चंद्रवंशी, आशीष सिंहचौहान, विजय प्रताप सिंह चौहान, बबली सिंह, ममता सिंह चौहान व सन्ध्या सिंह सहित मातारानी के अन्य भक्तों ने बड़ा योगदानकिया। मां चन्द्रिका देवी मेला विकास समिति के पदाधिकारियों, कठवारा के ग्रामीणों व मन्दिर के दुकानदारों ने भी सहयोग किया।