आजम खान का आखिरी किला भी ध्वस्त, रामपुर में लहराया भगवा

1980 से रामपुर जिले में कायम आजम खां की बादशात का आखिरकार अंत हो गया, भाजपा ने रामपुर लोकसभा, विधानसभा चुनाव के बाद अब बेटे अब्दुला आजम की सीट से स्वार उपचुनाव में भी जनता ने आजम का गढ़ ध्वस्त कर कमल खिलाया।
रामपुर। UP के सबसे चर्चित सीटों में से एक रामपुर की स्वार सीट से उपचुनाव जीतकर भाजपा के सहयोगी दल अपना दल (एस) के शफीक अंसारी ने आजम खान का मजबूत किला ध्वस्त कर दिया है. BJP गठबंधन से अपना दल के शफीक अंसारी को 67434 वोट मिले हैं जबकि सपा की अनुराधा चौहान को 57710 वोट मिले हैं. शफीक अंसारी ने अनुराधा चौहान को 9734 वोट के अंतर से हरा दिया है।
रामपुर की स्वार सीट सपा के पूर्व नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी. सपा ने इस सीट को बचाने के लिए हिंदू कार्ड खेला था और यही एक वजह है कि आजम खाने ने बेटे की सीट से अनुराधा चौहान को उतारा था लेकिन BJP ने यहां से मुस्लिम दांव खेलकर यहां सपा की रणनीति को ढेर कर दिया है. अपना दल एस की अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार में मंत्री हैं।
2017 में योगी सरकार के आने के बाद आजम खान पर भाजपा ने चौतरफा हमला किया. एक तरफ जहां सियासी हमले कर पूरी तरह से सियासत खत्म कर दी वहीं विभिन्न मामलों में UP पुलिस ने 80 मुकदमें दर्ज कर आजम खान को कई महीनों के लिए जेल में भेज दिया था. इससे पहले रामपुर लोकसभा सीट के बाद विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रही थी. भाजपा ने सपा नेता आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के इलाकों में बड़ी जीत दर्ज की है।