लखनऊ

डॉ राजेश्वर सिंह का संकल्प, ‘महिला स्वावलंबन, गुणवत्तापरक शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण

गुणवत्तापरक शिक्षा और महिला स्वावलंबन को प्रतिबद्ध सरोजनीनगर विधायक, तारा शक्ति सिलाई सेंटरोंमें बने इको फ्रेंडली बैगस्कूली बच्चों के बीच किए गए वितरित

लखनऊ। दूरदर्शिता, संवेदनशीलता, प्रगतिशील विचार, जनता के बीच सक्रियता जनकल्याण के प्रति समर्पण ये सब सरोजनीनगरविधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की खूबियां हैं जो उन्हें हर जनप्रतिनिधि से अलग बनाती हैं। सरोजनीनगर विधायक अपनी अभिनव अनूठीपहल और योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के हर वर्ग को विकास की कड़ी से जोड़ रहे हैं।

महिला सशक्तिकरण के लिए सरोजनीनगर विधायक द्वारा क्षेत्र में अब तक 40 ‘तारा शक्ति सिलाई सेंटरोंकी स्थापना की जा चुकी हैजिसमें 600 से अधिक विभिन्न प्रकार की सिलाई मशीनें वितरित की जा चुकी हैं। यहां महिलाओं को ट्रेनिंग के साथसाथ कार्य करनेके अवसर भी दिलाए गए हैं। इस सेंटर से 1,200 से अधिक महिलाएं जुड़ कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनी हैं। ऐसे 100 सेंटरों कोस्थापित करना डॉ. राजेश्वर सिंह का लक्ष्य है।

स्कूल में बच्चों को बांटे गएइको फ्रेंडली बैग

इन सेंटरों में महिलाओं द्वारा बनाए गएइको फ्रेंडली बैगका बुधवार को सरोजनीनगर के तीन स्कूलों में निशुल्क वितरित किए गए।प्राथमिक विद्यालय सदरौना, बेसिक विद्यालय सदरौना, प्राथमिक विद्यालय पंडित खेड़ा में पढ़ने वाले बच्चों को डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारानि:शुल्क इको फ्रेंडली बैग बांटे गए। बैग के साथसाथ बच्चों को स्टेशनरी किट और चॉकलेट भी बांटी गईं।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया गया जागरुक

इस दौरान प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों और पर्यावरण संरक्षण के प्रतिजागरुक भी किया गया। बैग वितरण कर डॉ. राजेश्वर सिंह बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के साथसाथ हर संभव सुविधासंसाधन उपलब्धकरा रहे हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्लास्टिक की जगह कपड़े के बने इको फ्रेंडली बैग का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहितकरना है। इसके लिए सभी स्कूल के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और बच्चों ने डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया।

निरंतर वितरित किए जा रहे इको फ्रेंडली बैग

सरोजनीनगर के प्राथमिक विद्यालयों में निरंतर तारा शक्ति केंद्र में बने इको फ्रेंडली बैग्स का वितरण किया जा रहा है। इससे पहलेबेसिक विद्यालय अमौसी, प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय अनौरा, प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर इठुरिया, प्राथमिक विद्यालय देवी सिंह खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय मीरानपुर पिनवट, प्राथमिक विद्यालय मुल्लाही खेड़ा, प्राथमिक विद्यालयचंद्रावल, प्राथमिक विद्यालय अहमदपुर कमालपुर प्राथमिक विद्यालय बिजनौर में भी बच्चों को कपड़े के बने इको फ्रेंडली बैग्सउपलब्ध कराए गए हैं। अब तक 5 हजार से अधिक बैग वितरित किए जा चुके हैं।

स्कूलों में गुणवत्तापरक शिक्षा

बता दें कि विधायक डॉ राजेश्वर सिंह क्षेत्र के तीन स्कूलों प्राथमिक विद्यालय लतीफ़नगर, पहाडपुर कंपोजिट विद्यालय, पूर्व माध्यमिकविद्यालय अमौसी को गोद लेकर उनका कायाकल्प करवा रहे हैं, पहाड़पुर स्कूल को प्रदेश के मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किये जारहा है। विधायक द्वारा क्षेत्र के 55 स्कूलों में 5 विभिन्न प्रकार के झूले भी लगवाए गए हैं, बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए वोनिरंतर प्रयासरत रहते हैं।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button