उत्तर प्रदेश

सीएम योगी का वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा, 60 वर्ष व उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड

उत्तर प्रदेश में अब आयुष्मान योजना का लाभ पर‍िवार के 60 वर्ष की आयु के सभी सदस्यों को म‍िलेगा. सभी जिलों के जिलाधिकारियोंको चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है।

लखनऊ: ऐसे परिवार जिनके सभी सदस्यों की आयु 60 वर्ष उससे अधिक है उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकेगा. आयुष्मानभारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का इन परिवारों के तय सीमा के सदस्यों को लाभ दिया जा सकेगा. अगर उत्तर प्रदेश की बात करेंतो यहां पर ऐसे 11.04 लाख परिवार की पहचान की गई हैं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने इस संबंध में डाटा जुटाकरफिलहाल लाभार्थियों की लिस्ट में जोड़ दिया है. सभी जिलों के जिलाधिकारियों को को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ सेनिर्देशित किया गया है कि इन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।

11.04 लाख परिवारों का फ्री में इलाज

अब लाभार्थी परिवारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जोकि 1.81 करोड़ की संख्या पर पहुंच गई है. एक पात्र परिवार एक साल में पांचलाख रुपये तक का मुफ्त उपचार सरकारी या निजी अस्पताल में इस योजना के तहत करवा सकता है. प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवंस्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा के मुताबिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013(एनएफएसए) के अंतर्गत इन परिवारों का डाटाबनाए गए पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के डाटा से जुटाया गया है. ऐसे परिवार जिसमें हर एक सदस्य बुजुर्ग हैं उनको अपनी बीमारी कोलेकर दरबदर नहीं होना पड़ेगा. ऐसे लोग अपना इलाज फ्री में करा पाएंगे।

कार्ड बनाने के निर्देश

बुजुर्गों को इस योजना से बड़ी राहत मिलने वाली है. ऐसे लोगों के आयुष्मान कार्ड को जिलों में शिविर लगाकर बनाए जाएंगे. इसकेअलावा जो लोग खुद ही अपना आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं उन लोगों तो बस एक साइट पर जाना होगा और एक एक स्टेप फॉलोकरना होगा. उस पोर्टल का नाम है https://beneficiary.nha.gov.in

जानकारी है कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल कुल 3,603 सरकारी और निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना का लाभ उपलब्ध कराया जारहा है. लोगों के मुफ्त उपचार पर बीते पांच साल में 3,407 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक चलनेवाले आयुष्मान भव पखवाड़े में 48 लाख की संख्या में लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए. उत्तर प्रदेश आयुष्मान कार्ड बनाने मेंप्रथम रहा है. हर दिन देश में बनाए जा रहे कुल कार्ड में से 80 फीसदी यहां पर बनाए जा रहे हैं. एक अक्टूबर को महज एक दिन में5.48 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का रिकार्ड बना. इस योजना को पांच साल पहले शुरू की गई और तब से किसी एक दिन में बनाएगए अब तक के सर्वाधिक कार्ड हैं।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button