लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके
राजधानी लखनऊ समेत सूबे के कई जिलों में मंगलवार को दोपहर करीब 2.55 मिनट पर भूकंप के झटके
मिल रही जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के भटखोला से 2 किलोमीटर दूर था
राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मंगलवार को भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए, करीब 2.51 मिनट पर भूकंप के झटकेकरीब 5 सेकंड तक महसूस किए गए, भूकंप का केंद्र नेपाल के भटखोला में था, नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक नेपाल मेंआए भूकंप की तीव्रता रिक्टर सकल पर 6.2 थी।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत सूबे के कई जिलों में मंगलवार को दोपहर करीब 2.55 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए. जिसके बाद दहशत में लोग अपने–अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल के भटखोलासे 5 किलोमीटर जमीन के अंदर था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.2 थी. झटके नेपाल के साथ हीइंडिया और चीन में भी महसूस किए गए. भारत में भूकंप की तीव्रता 4.6 बताई जा रही है।
राजधानी लखनऊ के अलावा सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, बदायूं में भी भूकंपके झटके महसूस किए गए. हालांकि कहीं से भी किसी तरह की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है. भूकंप के कई झटके लखनऊ सेलेकर गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली तक महसूस किए गए।
उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, वहां भी लोग डर के मारे सड़कों पर निकल आए. यहां देहरादून, चमोली, काशीपुर, टिहरी, ऋषिकेश, उत्तर काशी, हरिद्वार, श्रीनगर आदि शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।