जयंती पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को किया याद
गांधी जी के बताएं सत्य, अहिंसा, प्रेम और स्वच्छता के संस्कारों को हमें आत्मसात व शास्त्री जी के सादगी पूर्ण जीवन शैली को हमें अपनाना चाहिएः श्वेता सिंह
लखनऊ। बंथरा नगर पंचायत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर माल्यार्पण कर अमृत कलश में मिट्टी व अक्षत एकत्रित करते हुए उनका स्मरण किया गया। वहीं विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक, देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामवती ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वही अधिशासी अधिकारी बंथरा श्वेता सिंह ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के बताएं सत्य, अहिंसा, प्रेम और स्वच्छता के संस्कारों को हमें आत्मसात करना चाहिए। शुचिता, सादगी और कर्तव्य निष्ठा के आदर्श प्रतिमान‘ जय जवान जय किसान‘ के प्रणेता लाल बहादुर शास्त्री जी के लिए उन्होंने कहा की उनके सादगी पूर्ण जीवन शैली को हमें अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रुद्र प्रताप यादव, प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंथरा कौशल किशोर श्रीवास्तव, एआरसी सुचिता त्रिपाठी, सहायक अध्यापक संतोष कुमार सिंह, लिपिक अंकित सविता सहित अन्य अध्यापक व नगर पंचायत बंथराके कर्मचारी उपस्थित रहे।