डॉ. राजेश्वर सिंह ने शहीदों के नाम पर समर्पित पार्कों का किया अनावरण, शहीद सैनिकों को किया नमन
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया ‘स्वच्छता कर्मियों‘ को सम्मानित, वृद्धजनों को अयोध्या दर्शन कराने का किया वादा
सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग : फुटबॉल टूर्नामेंट में पहुंचे डॉ. राजेश्वर सिंह, खिलाडियों के साथ खेल कर किया प्रोत्साहित
आशियाना आवास पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से की भेंट
लखनऊ। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर औरंगाबाद खालसा स्थित अलकनंदा एस्टेट में अलकनंदा एस्टेट रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित अमर शहीदों को समर्पित पार्कों का अनावरण कार्यक्रम एवं संगीत संध्या मेंसरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सहभागिता कर शहीदों की स्मृति में नवनिर्मित पार्कों का अनावरण किया तथा उनके परिवारके सदस्यों को सम्मानित किया।
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने गांधी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में देश की सेवा करते हुए अपनेप्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को स्मरण किया गया। डॉ. राजेश्वर सिंह ने शहीदों की वीरांगनाओं व उनके परिजनों कोसम्मानित किया। डॉ. राजेश्वर सिंह ने शहीद हर्षवर्धन सिंह की पत्नी शमा देवी, शहीद नरेंद्र कुमार तिवारी की पत्नी सविता तिवारी औरशहीद टिंकू कुमार के पिता सुंदर सिंह को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत उन्होंने शहीदों की स्मृति में बने नवनिर्मित पार्कोंका अनावरण किया। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कलाकार मिथलेश लखनवी और पं. रत्नेश मिश्र की टीम ने मंत्रमुग्ध करने वाले भजन व देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। संगीत संध्या में प्रतिभाग लेने वाले कलाकारों को भी विधायक ने सम्मानित किया। विधायक को सरसिजकुमार त्रिवेदी द्वारा ‘अवध की शान‘ पुस्तक भेंट की।
कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया। उन्होंने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पितकरते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि यह आजादी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बदौलत ही हमें मिली है। आज हम जिस सुरक्षितवातावरण में रह रहे है उसके लिए भी हमारे सैनिक दिन रात बॉर्डर पर तैनात हैं। हमारे शहीद सैनिकों का बलिदान अविस्मरणीय है।आपके समर्पण के कारण ही आज भारत निरंतर उन्नति कर रहा है, विश्व में महाशक्ति के रूप में स्थापित है, पांचवीं सबसे बड़ीअर्थव्यवस्था, विश्व की चौथी मिलिट्री पॉवर है, वर्तमान समय में हमारे सीमा पार दुश्मन आंख उठाकर देखने से भी डरते हैं। हमारे वीरजवानों की शहादत और उनके परिवारों के योगदान से ही आज देश का तिरंगा शान से फहरा रहा है।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने हर सुविधा–संसाधन दिलाने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्योंकी भी चर्चा हुई। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व यूपीसीएलडीएफ,चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि डॉ. राजेश्वर सिंह ने जनसेवा केलिए समर्पित है, जनसेवा के लिए उन्होंने ईडी में जॉइंट डायरेक्टर जैसे इतने बड़े पद और अपनी नौकरी तक छोड़ दी। विधायक बोलतेकम और ज्यादा करते हैं। जनता की सेवा में विधायक और उनकी टीम निरंतर लगी रहती है। कार्यक्रम में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त वीरेंद्रकुमार तिवारी, राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अनिल दुबे, पप्पू द्विवेदी, सतीश पांडे, अमर शहीदों के परिजन समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजनता उपस्थित रही।
स्वच्छताकर्मियों को किया सम्मानित
सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया। बल्दीखेड़ा में हिंदनगरवार्ड के पार्षद सौरभ सिंह ‘मोनू‘ द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में विधायक का भव्य स्वागत हुआ। डॉ. राजेश्वर सिंह ने डॉ. बीआरअंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यहां उन्होंने स्वच्छताकर्मियों को शॉल भेंट किया तथा ‘स्वच्छ भारत अभियान‘ में उनके अतुल्य योगदान की सराहना की।
मेधावियों का किया मार्गदर्शन, क्षेत्रवासियों संग किया संवाद
इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने मेधावियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया और उनका मार्गदर्शन भी किया। मेधावी विधायकडॉ. राजेश्वर सिंह से प्राप्त सम्मान पाकर बेहद खुश हुए। इसके बाद विधायक ने क्षेत्र भ्रमण भी किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जनतासे भेंट कर उनसे संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने वहां उपस्थित बच्चों से भेंट कर उन्हें अपना स्नेह व आशीष भी दिया।क्षेत्रीय जनता ने माला पहनाकर व फूल बरसाकर विधायक का अभिवादन किया।
रामरथ अयोध्या श्रवण यात्रा‘ कराने का किया वादा
डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षेत्र के वृद्धजनों को भी सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अगली ‘रामरथ अयोध्या श्रवण यात्रा‘ बल्दीखेड़ा सेसंचालित करने का वादा किया। बता दें कि अब तक 15 ‘रामरथ अयोध्या श्रवण यात्रा‘ के माध्यम से करीब 1,500 से अधिक लोगअयोध्या, नैमिषारण्य एवं अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार के पावन अवसर पर विधायक ने संकट मोचन बालाजी मंदिरमें बजरंगबली के पूजन–दर्शन भी किए।
खिलाड़ियों का किया उत्सावर्धन
हिंद नगर स्थित जय जगत पार्क में सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में डॉ. राजेश्वर सिंह ने पहुंचकरखिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सरोजनीनगर को स्पोर्ट्स हब के रुप में स्थापितकरने के लिए संकल्पित डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा युवाओं को खेल के अवसर, संसाधन और प्लेटफॉर्म प्रदान कराए जा रहे हैं।
आवास पर जनता से की भेंट
डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने आशियाना आवास पर क्षेत्र की जनता से मुलाकात की। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उनके आवास परपहुंचे और अपनी समस्याएं बताई। विधायक ने जनता की सभी समस्याओं को सुना साथ ही क्षेत्र के विकास से जुड़े सुझाव भी प्राप्तकिए। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी उन्होंने संवाद किया।