उत्तर प्रदेश

छात्रा का दुपट्टा खींचा गया, तुम आरती उतार रहे थे क्या… CM योगी ने SP को लगाई फटकार

अंबेडकर नगर में छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने के मामले में SP के तर्क से सीएम योगी असंतुष्ट दिखे, उन्होंने सख्त लहजे में कहाअगरशासन से निर्देश दिए गए होते तोक्या तुम अपराधियों की आरती उतार रहे थे, वहीं, सीएम ने हाथरस में गोकशी को लेकर वहां केSP की भी जमकर क्लास लगाई।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दूसरे कार्यकाल की सरकार के डेढ़ साल में पहली बार कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए सबसेबड़ी बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई, लगभग 3:15 घंटे चली इस बैठक में महिला संबंधी अपराध, अपराध नियंत्रण औरअपराधियों पर कार्रवाई का मुद्दा सबसे अहम रहा, इस दौरान महिला संबंधी अपराध में कार्रवाई करने में फिसड्डी रहे जिलों के कप्तानको जमकर फटकार लगाई गई।

पुलिस महकमे के सारे अधिकारी थे मौजूद 

यह पहली बार था जब मुख्यमंत्री की इस समीक्षा में सभी आईजी, एडीजी, जिला कप्तान के साथसाथ थानेदारों से मुखातिब हो रहे थे, यानी कप्तान साहब को पड़ रही डांट उनके थानेदार भी सुन रहे थे, इस पूरी बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा अंबेडकर नगर में छात्रा का दुपट्टाखींचे जाने की घटना थी, जिस पर एसपी अंबेडकर नगर को मुख्यमंत्री ने जमकर फटकार लगाई।

अंबेडकर नगर के साथसाथ हाल की आपराधिक घटनाओं पर भी मुख्यमंत्री ने कड़े तेवर दिखाये और एक दर्जन से अधिक जिलों केकप्तान और दो पुलिस कमिश्नर को भी डांट लगाई गई. अंबेडकर नगर के साथसाथ हाथरस, चंदौली, ललितपुर, कासगंज, बलरामपुर, महोबा, महाराजगंज, अयोध्या, चित्रकूट, झांसी और सुल्तानपुर के पुलिस कप्तानों से हाल में हुई घटनाओं में लापरवाही और देरी परअसंतुष्ट दिखे।

मुख्यमंत्री योगी की दो टूक 

मुख्यमंत्री ने अफसरो को साफ कहा किसी भी घटना में लापरवाही या गड़बड़ी की पुष्टि हुई तो जिले का कप्तान हो या फिर थानेदारउसको सिर्फ थानेदारी और कप्तानी से हटाया जाएगा बल्कि जबरन रिटायर भी कर दिया जाएगा।

लखनऊ स्टेट मुख्यालय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पहली बार जिलों के थानेदार से लेकरएसपी आईजी और एडीजी जोन को एक साथ जोड़कर साफ संदेश दिया है कि लापरवाही बरतने पर कुर्सी तो जाएगी ही, नौकरी से भीहाथ धोना पड़ेगा. ऐसे पुलिसकर्मी और अधिकारियों को जबरन रिटायरमेंट देकर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

अपराधियों की आरती उतार रहे थे

मुख्यमंत्री की नाराजगी के पीछे हाल में हुई आपराधिक घटनाएं कारण बनीं. अंबेडकर नगर में छात्र का दुपट्टा खींचे जाने में आरोपियोंपर करवाई में देरी से मुख्यमंत्री बेहद नाराज दिखे. एसपी अंबेडकर नगर अजीत सिन्हा को देरी पर मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि इस घटनामें अगर शासन ने निर्देश दिए होते तो तुम अपराधियों को मिठाई खिलाते, उनकी आरती उतार रहे थे क्या. एसपी अंबेडकर नगर कीबीते दिनों मिली शिकायतों का भी इस फटकार में असर दिखा. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि मुझे पता है जिलों में क्या हो रहा है।

हाथरस के एसपी को लगाई फटकार 

अंबेडकर नगर के बाद जिस जिले के कप्तान को मुख्यमंत्री ने फटकार लगाई वह थे हाथरस के एसपी देवेश पांडे. गोकशी की घटना परमुख्यमंत्री ने कप्तान से पूछा कि गोकशी कैसे हो रही है, तो कप्तान ने तर्क दिया कि 30 किलो ही गोमांस ले जा रहे थे जिस परमुख्यमंत्री बिफर गए और पूछ लिया गोकशी घटनाएं हो क्यों रही हैं. तस्करी कर गो मांस ले जाया जा रहा है यानी गोकशी हो रही है, जिसको हर हाल में रोका जाना चाहिए।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button