लखनऊ

अवध प्रेस क्लब की मासिक बैठक में संगठन का हुआ विस्तार

सरोजनीनगर लखनऊ। रविवार को बंथरा स्थित मां अन्नपूर्णा ढाबा पर अवध प्रेस क्लब की मासिक बैठक प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंदसिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित पत्रकारों के बीच आज तमाम समसामयिक मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई जिसमेंउपस्थित पत्रकारों ने खुलकर अपनी राय रखी। साथ ही सभी से चर्चा कर पत्रकार नीरज श्रीवास्तव को संगठन में शामिल करने केसाथसाथ ही उपाध्यक्ष पद से मनोनीत किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारों को खबरों को लेकर किसी प्रकार की उदासीनता नहींबरतनी चाहिए क्योंकि पत्रकारिता की पहचान उसकी लेखनी से आए समझ में परिवर्तन से है। पत्रकारिता के माध्यम से ही आजआमजन को न्याय संभव हो पा रहा है। इसके साथ ही श्री चौहान ने कहा कि सही खबरों का ही प्रकाशन किया जाए जिससे आमजनमानस का विश्वास पत्रकारों पर कायम रहे। पत्रकारिता का पहला उद्देश्य गरीब,शोषित, वंचित की आवाज बनकर पीड़ित पक्ष कीआवाज उठानी चाहिए।

किसी भी पत्रकार को अपनी लेखनी से समझौता नहीं करना चाहिए ना ही किसी को किसी षड्यंत्र से डरने की जरूरत है, अगर किसी भीपत्रकार के खिलाफ षड्यंत्र के तहत कोई भी कार्रवाई करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ मेरा संगठन पुरजोर आवाज उठाएगा।

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष सिंह, उपाध्यक्ष गुलाब सिंह राठौर ,प्रचार मंत्री ऋषि राज गुप्ता, सह संगठन मंत्री नितिन पटेल, कोषाध्यक्ष पंकज सिंह, संगठन मंत्री कृष्ण कुमार सिंह, बलराम सिंह, मीडिया प्रभारी अभिलाष मिश्रा , उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, सदस्य महेंद्र राजपूत दीपराज सिंह उपस्थित रहे।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button