राज्यपाल ने बस्ती में कैंसर अस्पताल का शुभारंभ किया
लखनऊ। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने जनपद बस्ती में अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में जनपद में नवनिर्मित शंकुस कैंसरअस्पताल, बस्ती का फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित अस्पताल प्रशासन के सभी चिकित्सक, कर्मचारी तथा अन्यस्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल परिसर में कैंसर के मरीजों हेतु उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में राज्यपाल जी को अवगत कराया।राज्यपाल ने कैंसर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा कैंसर का कारण पूछते हुए उन्हेंकिसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करानेकी अपेक्षा व्यक्त की।
इस अवसर पर परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल जी ने कहा कि जनपद बस्ती में शंकुस कैंसरअस्पताल की शाखा खुलने से यहाँ के मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नशेकी आदत से दूर रहने तथा समाज में नशा उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कैंसर एक गंभीररोग है। इस रोग से बचाव हेतु लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक किया जाना जरूरी है, जिससे समय से इस बीमारी का पता लगायाजा सके और मरीजों का जीवन बचाया जा सके। राज्यपाल जी ने अपने सम्बोधन में ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्र में रहने वाले लोगों तक बेहतरस्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के प्रयासों हेतु जोर दिया।
इसी क्रम में राज्यपाल ने उपस्थित जनों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की कई लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंनेबताया कि सरकार विभिन्न लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों, असहायों के जीवन स्तर को उन्नत बनानेकी दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर जनपद बस्ती के जनप्रतिनिधि, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आर.के. भारद्वाज, जिलाधिकारी प्रियंकानिरंजन, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, आई.एम.ए. के अध्यक्ष डा0 अनिल श्रीवास्तव विभागीय अधिकारी एवं चिकित्सासंस्थानों के प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अस्पताल के प्रबन्धक, चिकित्सक एवं कर्मचारी तथा अन्य उपस्थित रहे।