अजय राय ने UP कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला, बोले लड़ेंगे और लड़कर जीतेंगे
अजय राय ने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूं कि कार्यकर्ताओं के लिए अगर जान की बाजी भी लगानी पड़ेगी तो अजय राय पीछे नहीं हटेंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने आज लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन में पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे और बारिश के बावजूद भी पूरे प्रदेश से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम पार्टीमुख्यालय पर जमा रहा. इस अवसर पर प्रदेश भर से आए कांग्रेस जनों ने स्मृति चिन्ह, पुष्प एवं वस्त्र देकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कास्वागत किया।
पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पदाधिकारियों, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा किकाशी की सोच और मिजाज ही कांग्रेस की सोच और मिजाज है, मैं उसी काशी से आया हूं जहां पर हिंदू, मुस्लिम ,सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन सभी धर्म हमारे लिए एक समान हैं, यही कांग्रेस की सोच है. वहीं काशी सारनाथ में जो महात्मा बुद्ध को सुनने वाले मात्र पांच लोग थेउन पांच लोगों ने बौद्ध धर्म का प्रचार शुरू किया और आज पूरी दुनिया के कोने कोने में बौद्ध धर्म फैल चुका है. महावीर जी का जन्म वहींहुआ, हमारे प्रसिद्ध संत रविदास भी वही पैदा हुए, जिन्होंने कहा मन चंगा तो कठौती में गंगा अगर मन साफ रखेगा तो गंगा मैया आपकीघर की कठौती में आयेंगी , कबीर दास जी जिनकी अमृतवाणी थी उनका जन्म स्थान भी काशी है.
अजय से लिया अजय को दिया
हम सब लोग मंच पर बैठे हुए हैं हमारे पूर्व अध्यक्ष बृजलाल खाबरी जी बैठे हैं. उन्होंने कहा अजय से लिया अजय को दिया है मैं आपकोविश्वास दिलाता हूं कि आपका सम्मान कभी कम नहीं होने देंगे हमारे सभी वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सचिव महोदय यहां पर बैठे हुए हैं, जो सभी अपना सहयोग और आशीर्वाद हमको दे रहे हैं, मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता की ताकतऔर आपके सहयोग से पार्टी को 2024 में सफलता दिलाऊंगा. आज की तारीख 24 से 2024 की तैयारी शुरु है, हम प्रदेश कीतानाशाह जुल्मी दमन करने वाली सरकार से जनता के लिए लड़ेंगे, हम डरने वाले नहीं हैं. प्रदेश और देश की सरकार ने 2015 में जेलभेजा लेकिन अजय राय झुका नहीं क्योंकि मेरे साथ पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं की ताकत थी.
लड़ेंगे और लड़कर जीतेंगे
अजय राय ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को एक साधारण व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुनखरगे जी ने,आदरणीय सोनिया जी ने, आदरणीय राहुल जी ने, बहन प्रियंका गांधी जी ने हमें यह जिम्मेदारी सौंपी है और इस कठिन दौरमें जब लोकसभा चुनाव 8 महीने में होने वाला है, इस कठिन जिम्मेदारी का निर्वाह हम सबको करना है. हमारे सभी नेतागण जो यहां परबैठे हैं, हमारे सभी कार्यकर्ता जो भाई हैं, हमारे मीडिया के पत्रकार के साथी हैं आप सभी सहयोग करिए और साथ दीजिए, हम विश्वासदिलाते हैं कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ता के साथ गांव के घर– घर हर चौराहे पर दिखाई देगी और लड़ते हुए दिखाई देगी. क्योंकि हम सभीलोग डरने वाले लोग नहीं हैं, लड़ेंगे और लड़कर जीतेंगे किसी के दया और कृपा पर नहीं हम लड़कर जीतेंगे. चाहे उसका कोई परिणामसामने आएगा चाहे लाठी चले– चाहे गोली चले हम छाती खोल कर सामने खड़े होगें,पीछे नहीं हटेंगे.