उत्तर प्रदेश

अखिलेश का BJP पर अटैक, बोले सड़क पर रोज एक की जान लेता है सांड, वो कहते हैं नंदी है

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि UP में ट्रैफिक पुलिस में नई भर्ती हुई है, जो कि हर सड़क पर दिखाई दे रहे हैं, ये नई भर्ती हैजिसकी वजह से हर दिन एक व्यक्ति की जान जा रही है, यहां अखिलेश सांड को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोल रहे थे।

अखिलेश यादव ने UP सरकार पर निशाना साधा, अखिलेश यादव ने कहा कि UP में ट्रैफिक पुलिस में नई भर्ती हुई है, जो कि हरसड़क पर दिखाई दे रहे हैं, ये नई भर्ती है जिसकी वजह से हर दिन एक व्यक्ति की जान जा रही है. अखिलेश ने कहा कि एक भी दिनऐसा नहीं है जिस दिन उत्तर प्रदेश में किसी किसान की किसी गरीब की जान, किसी व्यापारी की जान उस नई भर्ती की वजह से जारही हो।

यहां अखिलेश यादव सांड के मुद्दे पर बिना नाम लिए बोल रहे थे, अखिलेश ने कहा कि मैं नाम नहीं बोलना चाहता था. इनकी वजह सेहादसों में बढ़ोतरी हुई है. अखिलेश ने सांडों को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला कि सांडों को यह नंदी मानते हैं, अरे हम कैसे कह देंकि यह नंदी है जो हर रोज एक व्यक्ति की जान लेगा।

सांड के मुद्दे पर खुल कर बोल रहे हैं अखिलेश

बताते चलें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव सांड के मुद्दे पर राज्य सरकार को लगातार घेर रहे हैंहाल ही में विधानसभा में भी अखिलेशने मुद्दा उठाया था. अखिलेश ने कहा था कि अगर कुछ नहीं हो सकता है तो कम से कमसांड सफारीही बना लें. उन्होंने कहा था किलायन सफारी को ठीक नहीं कर पाए. आप इस पर काम क्यों नहीं कर रहे हैं. क्या आपके पास बजट की कमी है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button