लखनऊ

आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं गयी जनसमस्याएं, मेधावियों को विधायक ने भेंट की साइकिल

आपका विधायक आपके द्वार’ में सुनीं गई ग्राम गोदौली की जनसमस्याएं, निवारण का सकारात्मक आश्वासन पाकर खिल उठे गांव वालों के चेहरे
डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया ‘गांव की शान’ को सम्मानित, ग्राम गोदौली के चार मेधावियों को प्रदान की साइकिल
लखनऊ। किसी भी विधानसभा क्षेत्र की प्रगति का प्रमाण वहां रहने वाली जनता की खुशहाली है और जनता की संतुष्टि उनकी समस्याओं के निवारण से जुड़ी हुई है। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जनता की समस्याओं के निवारण और उनकी खुशहाली के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हर क्षेत्रवासी की समस्याओं का निदान कर सरोजनीनगर को एक खुशहाल विधानसभा क्षेत्र बनाने की दिशा में डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा नियमित तौर पर लगाए जा रहे ‘आपका विधायक आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर सोमवार को ग्राम गोदौली में आयोजित किया गया।
इस जनसुनवाई शिविर में उपस्थित गांव के लोगों की समस्याओं को सुना गया। गांव वासियों की आवास, पेंशन, नाली आदि से संबंधित लगभग 100 समस्याएं सामने आईं। इस दौरान कई समस्याओं के लिए प्रभावी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई, बाकी समस्याओं के शीघ्र व उचित निस्तारण के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया गया। समस्याओं का सकारात्मक आश्वासन पाकर गांववालों की आंखों में उम्मीद व खुशी दिखाई दी। गांव के लोगों को डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से भी अवगत कराया गया।
डॉ. राजेश्वर सिंह युवाओं को प्रोत्साहित करने, उनका मार्गदर्शन करने तथा उन्हें सम्मानित करने का कार्य कर रहे है। ‘गांव की शान’ कार्यक्रम के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022 में ग्राम गोदौली के 2 मेधावी छात्राओं मानसी विमल व रोनम वर्मा तथा 2 मेधावी छात्रों पंकज कुमार और मंजीत सिंह को साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नीरज साहू प्रधान, शिव बक्श सिंह समेत बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र के दो बूथ अध्यक्ष रामचंद्र को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।
Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button