राजभवन में हर घर तिरंगा रैली का हुआ आयोजन

राजभवन पोर्टिको से शुरू हुई तिरंगा यात्रा, विधान भवन होते हुए राजभवन आकर सम्पन्न हुई
लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज 77वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजभवन परिसर से हर घरतिरंगा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजभवन परिसर, भिक्षावृत्ति त्याग करशिक्षा से जुडे़ स्वयंसेवी संस्था, उम्मीद से आए बच्चे व राजभवन में अध्यासित महिलाओं व बच्चों ने प्रतिभाग किया।
वंदे मातरम, भारत माता की जय, मेरी माटी मेरा देश के उदघोष करती हुई रैली राजभवन पोर्टिको से शुरू होकर विधानभवन होते हुएराजभवन पोर्टिको पर सम्पन्न हुई। इस रैली में राजभवन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण भी शामिल हुए। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथरैली में भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने राजभवन आए हुए बच्चों से संवाद स्थापित किया व अपना आर्शीवचन प्रदानकिया।
ज्ञातव्य है कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव के समापन अंतर्गत देशभर में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ व ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान आयोजित किया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशवासियों में राष्ट्रीय झण्डे व देश के प्रति सम्मान व गौरव कीभावना को प्रेरित करने व लोगों में देशभक्ति की भावना और भारत के राष्ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए देश भर में हर घरतिरंगा एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। राष्ट्र निर्माण में प्रतिबद्धता दर्शाने की पहल की इसी कड़ी में आज राजभवन मेंमाननीय राज्यपाल जी द्वारा तिरंगा रैली को राजभवन से रवाना किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, डॉ. सुधीर महोदव बोबडे व राजभवन के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण शामिलथे।