देश-विदेश

सब्जियां हिंदू हुई, बकरा मुसलमान हो गया,TMC सांसद महुआ मोइत्रा का मोदी सरकार पर तीखा अटैक

TMC सांसद मोहुया मोइत्रा ने संसद में उठाई हरियाणा के मुस्लिमों की आवाज़, हिंदू पंचायतों द्वारा मुस्लिमों के बहिष्कार और गांव मेंनही घुसने के फरमान को बताया शर्मनाक..

अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में कहा, ‘सब्जियां हिंदू हुई, बकरा मुसलमान होगया।सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम यहां अपनेतुम अभी चुप रहोगणतंत्र में सवाल पूछने आए हैं, जहां प्रधानमंत्रीएक राज्यपाल से कहते हैंचुप रहो इस सदन में निर्वाचित सांसद के रूप में हमसे नियमित रूप से कहा जाता हैचुप रहो यह प्रस्तावमणिपुर को लेकर इस चुप्पी को तोड़ने के लिए है। पीएम मोदी हमारी बात नहीं सुनेंगे, आखिरी दिन आकर भाषण देंगे। मुझे नहीं पताकि इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण क्या है, हमारे प्रधानमंत्री ने संसद में आने से इनकार कर दिया या उन्होंने मणिपुर जाने से इनकार करदिया।मोइत्रा ने तंज के लहजे में कहा, ‘वो थोड़ी ना बैठकर आपकी सुनेंगे, वो तो लास्ट दिन आएंगे और बस आप सबकी धज्जियांउड़ाकर जाएंगे।

‘ TMC सांसद ने कहा किकहा गया कि मणिपुर ही क्यों, राजस्थान, छत्तीसगढ़ क्यों नहीं? मैं कहना चाहती हूं किमणिपुर का मामला अलग है। यह एक समुदाय के खिलाफ हेट क्राइम का मामला है, एक कम्युनिटी की तरफ से पुलिस है और उसी सेसीएम आते हैं। इस तरह का सिविल वॉर हाल के समय में भारत में कहीं नहीं देखा गया। 6500 एफआईआर तीन महीने में हुई।60,000 लोग विस्थापित हुए। किस राज्य में ऐसा हुआ। 300 से ज्यादा धर्मस्थल तोड़े गए। 6 लाख बुलेट भीड़ ने लूटा।TMC सांसदमोहुया मोइत्रा ने हरियाणा के मुस्लिमों की आवाज़ उठाते हुए हिंदू पंचायतों द्वारा मुस्लिमों के बहिष्कार और गांव में नही घुसने के फरमानको  शर्मनाक बताया

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button