देश-विदेश

नूंह हिंसा: बुलडोजर की कार्यवाई पर बोले सपा सांसद, ‘ऐसा जुल्म नहीं करना चाहिए’

सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने कहा कि आप अपराधी पकड़िए, जिस मकान को तोड़ा जा रहा है उसमें तो और लोग भी हैं, उनका क्याअपराध था जो उन्हें घर से बेघर कर दिया।

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद हो रही बुलडोजर की कार्यवाई पर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एस टी हसन नेप्रतिक्रिया दी है, सपा सांसद ने कहा कि सरकार अपराधियो को पकड़े, मकान तो अपराधी नहीं होते और गरीब लोगों की झोपड़ियां औरमकान तोड़े जा रहे हैं, उन्हें तो दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से मिलती है, ऐसा जुल्म नहीं करना चाहिए कि लाइन से मकानो को उजाड़दें।

सपा सांसद ने कहा जिस मकान को तोड़ा जा रहा है उसमें तो और लोग भी हैं, उनका क्या अपराध था जो उन्हें घर से बेघर कर दियाजाए, ये इंसानियत के खिलाफ है अब सरकार को वो रोहंगिया नजर रहे हैं ये तो सरकार की गलती थी पहले नही थे वो, तब सरकारक्यो सो रही थी, अगर वो रोहंगिया हैं या अवैध रूप से रह रहे हैं तो निकाल कर बाहर करें।

ग्रह मंत्री अनिल विज ने मोनू मानेसर के बारे में नहीं बताया

इसके साथ ही सपा सांसद ने हरियाणा के ग्रह मंत्री अनिल विज को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने मोनू मानेसर के बारे में नहीं बतायाकुछ, इस मुद्दे पर अनिल विज द्वारा दिए गए बयान पर सपा सांसद ने कहा कि एक गृह मंत्री को ये बातें शोभा नहीं देती हैं, अब डबलइंजन की सरकारें फेल हो रही है।

केवल हिन्दू मुसलमान की बात हो रही है

मणिपुर की हिंसा में 3 मौतों पर सपा सांसद ने कहा कि ये सारी हिंसाएं जो हो रही है मणिपुर हो, हरियाणा हो इन सबकी जिम्मेदारआज की सियासत है, सियासत अब रोजगार की बात करती है किसान की बात करती है, अब केवल हिन्दू मुसलमान की बात होरही है जब ऐसी बाते होंगी तो हालात ऐसे ही बिगड़ेंगे, मणिपुर के अल्पसंख्यक परेशान हैं और यहां पर भी ये सब कुछ हो रहा है अबनफरतों की राजनीति बन्द करनी पड़ेगी।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button