ज़मीन क़ब्ज़ा मुक्त कराने के लिए तहसील दिवस में लगायी न्याय की गुहार
सरोजिनी नगर, लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी किसान कुसमा सिंह पत्नी करुणेश सिंह ने सरोजनी नगर तहसील समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी के समक्ष अपनी जमीन को गांव के ही कुछ कथित दबंगों द्वारा कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है।
किसान कुसमा सिंह ने बताया कि गांव के ही गाटा संख्या 272/858 को उन्होंने सरजू देई पत्नी बेचालाल से वर्ष 2021 में बैनामा कराया था तथा समस्त राजस्व अभिलेखों में प्रार्थिनी का नाम दर्ज है। किसान का आरोप है कि उक्त भूमि पर गांव के ही लाल बहादुर सिंह, वीर बहादुर सिंह, जीत बहादुर सिंह पुत्रगण स्वर्गीय कालिका सिंह, आकाश सिंह, निखिल सिंह पुत्र वीर बहादुर सिंह, सूरज सिंह पुत्र लाल बहादुर सिंह जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके अलावा किसान आरोप लगाया कि उक्त लोग पैसे की मांग करते हैं और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। प्रार्थिनी जब अपने खेत पर जाती है तो वह लोग लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू होते हैं तथा गंदी गंदी गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। पीड़ित ने तहसील समाधान दिवस में अपनी भूमि को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है जिस पर उपजिलाधिकारी ने स्थानीय पुलिस को जांच कर कार्यवाही करने का आदेश दिया है।