देश-विदेश

भारत दुनिया की टॉप-3 इकोनॉमी में से एक होगा: पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि आज दुनिया यह स्वीकार कर रही है कि भारतलोकतंत्र की जननीहै. आज जब हम आज़ादी के 75 वर्ष होने परअमृत महोत्सवमना रहे हैं, यहभारत मंडपमहम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम अन्‍तरराष्‍ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्‍मेलन केंद्र परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया. कार्यक्रमको संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा किभारत मंडपमको देखकर हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है. भारतमंडपम भारत के सामर्थ्य का, भारत की नई उर्जा का आह्वान है. भारत मंडपम भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन है. प्रधानमंत्रीने कहा कि आज का दिन हर देशवासी के लिए एतिहासिक है. आज कारगिल विजय दिवस है. देश के दुश्मनों ने जो दुस्साहस दिखायाथा उसे मां भारती के बेटेबेटियों ने अपने पराक्रम से परास्त कर दिया था. कारगिल युद्ध में अपना बलिदान देने वाले प्रत्येक वीर को मैंपूरे राष्ट्र की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं।

नकारात्मक सोच वालों ने मुझे रोकने का प्रयास किया

पीएम मोदी ने कहा किभारत मंडपमनाम के पीछे भगवान बटेश्वर के अनुभव मंडपम की परिकल्पना से हैइस निर्माण को रोकने केलिए नकारात्मक सोच वालों ने क्याक्या कोशिशें नहीं की, अदालतों के चक्कर काटे थे. कुछ लोगों की फितरत होती है हर अच्छे कामको रोकने, टोकने की. जब कर्तव्य पथ पर बन रहा था तो जाने क्या क्या कथाएं चल रही थीं. अखबार, ब्रेकिंग न्यूज में जानेक्याक्या चल रहा था.कर्तव्य पथ बनने के बाद वे लोग भी दबी ज़ुबान में कहने लगे कि अच्छा हुआ है।

भारत टॉप-3 इकोनॉमी में से एक होगा

हमारे पहली अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था.  हमारी दूसरी अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5वें स्थानपर आया.  मैं ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर कह रहा हूं कि हमारी तीसरी अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के तीसरे स्थान पर होगा।

आज दुनिया यह स्वीकार कर रही है कि भारतलोकतंत्र की जननीहै. आज जब हम आज़ादी के 75 वर्ष होने परअमृत महोत्सवमनारहे हैं, यहभारत मंडपमहम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है. कुछ हफ्तों बाद यहां G20 से जुड़ेआयोजन होंगे. दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां उपस्थित होंगे. भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद इसभारत मंडपमसे पूरी दुनिया देखेगी

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button