लखनऊ

प्रमुख सचिव ने बंथरा सरकारी समिति का किया निरीक्षण, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित करने का दिया निर्देश

बंथरा। प्रमुख सचिव सहकारिता/निबंधक वी.एल मीणा ने सहाकारी समिति बंथरा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ, वही निराला हर्बल बायो एनर्जी फ़ार्मर प्रोड्यूसर कं. लि. लखनऊ व बी पैक्स बंथरा के मध्य वो.एम.यू साइन हुआ। बी पैक्स पर सीएससी का संचालन कराया गया जिससे किसानों को समिति पर ही ई गवर्नेंस का फ़ायदा मिल सके। प्रमुख सचिव ने जल्द से जल्द सहाकारी समिति पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक कानपुर मंडल विनोद पटेल, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक लखनऊ श्री मती शैल कुमारी, विशेष सचिव कृषि पी.एस ओझा, एडीसीओ के.के मिश्रा, एडीओ चंदन कुमार शाखा प्रबंधक श्रीप्रकाश चन्द्र, समिति सचिव सर्वेश सिंह अध्यक्ष अजय पाल सिंह आंकिक सुरेन्द्र सिंह, बंथरा संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह चौहान एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button