अपराध

बंथरा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, लूट और हत्या की आशंका

युवक के साथ लूट करने के बाद उसकी हत्या किए जाने की संभावना, शव को नष्ट करने के लिए रेलवे पटरी पर फेंका

लखनऊ। विदेश से नौकरी करके घर वापस रहे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे पटरी के पास पड़ा मिला।आशंकाजाहिर की जा रही है युवक के साथ अपराधियों ने लूटपाट करने के बाद उसकी हत्या कर शव को छिपाने के लिए फेंक दिया गया।फिलहाल थाने की पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है, किसी प्रकार के सबूत हाथ नहीं लगे। लेकिन जिस तरीके सेघटनाक्रम घटित हुआ है उसको लेकर पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है।

बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार की  देर रात  एक 23 वर्षीय युवक की लाश लखनऊ कानपुर रेल खंड के हरौनी स्टेशन के पास पटरी किनारेमिली। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। मृतक दुबई के कतर से नौकरी कर वापस घर लौट रहा था। रेलवे की जीआरपी औरबंथरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल कर रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की लूट के बाद हत्या की गई है। उन्नाव जिले के सोहरामऊ मोहन खेड़ा निवासी जितेंद्र दुबई के कतर से नौकरी करके वापस घर रहा था। बताया गया कि वह मुंबई से हरौनी तक ट्रेन से आया। शनिवार की रात  जब यहां पहुंचा तो उसने फोन द्वारा इसकी जानकारी अपने परिजनों को देते हुए उन्हें स्टेशन से घर ले जाने के लिए बुलाया। घर से जब लोग उसे लेने हरौनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो वह उसे नहीं मिला। काफी देर तकइधरउधर देखने के बाद जब वह कहीं दिखाई नहीं दिया तो परिजन उसका पता लगाने के लिए स्टेशन मास्टर के पास गए। जहां से उसे जानकारी मिली कि किसी व्यक्ति का शव सहजनपुर आउटर डाउन लाइन किनारे पड़ा है। परिवार वाले जब मौके पर गए तो उन्होंने देखा कि मृतक जितेंद्र है। उन्होंने उसकी शिनाख्त की। जितेंद्र के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे वही उसका सूटकेस और अन्य सामान भी गायब था।

स्थितियों को देखते हुए आशंका यही जताई जा रही है कि जितेंद्र की हत्या की गई है। जिस तरीके से बीती रात जितेंद्र विदेश से घर वापस लौटने के लिए हरौनी रेलवे स्टेशन उतरकर अपने परिजनों को ले जाने के लिए फोन किया। उसके बाद उसके साथ लूट और फिर हत्या जैसी घटना हो जाने की वारदात साफ तौर पर इशारा कर रही है। इससे यहीं प्रतीत होता है कि अपराधी हरौनी में हर समय अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए रेकी किया करते हैं। मालूम हो कि बंथरा थाना क्षेत्र की हरौनी पुलिस चौकी के अंतर्गत जिस तरीके से लगभग 11 दिनों के अंदर अपराधिक घटनाएं घटित हुई है इसको लेकर हर कोई हैरान है। ताबड़तोड़ घटित हो रही चोरी हत्या फिर लूट के बाद हत्या जैसी घटना क्षेत्र के लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दे रही हैं।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button