सरोजनीनगर के आलोक ने जीता राष्ट्रमण्डल वेटलिफ़्टिंग में स्वर्ण
लखनऊ। लखनऊ के सरोजनीनगर के रहने वाले वेटलिफ्टर आलोक यादव ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने गौतमबुद्धनगर में हो रहीराष्ट्रमण्डल वेटिलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। वह ऐसा कमाल करने वाले लखनऊ के पहले वेटलिफ्टर बन गए हैं। इसकेपूर्व लखनऊ के किसी वेटलिफ्टर ने इतनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पदक नहीं जीता।
शनिवार को आलोक कुमार जूनियर वर्ग के 96 किलोग्राम भार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्लेटफार्म पर उतरे। उन्होंने पहले स्नैच में 120 किलोग्राम भार उठाया। इसके बाद उन्होंने 170 किलोग्राम भार उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 290 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदकअपने नाम किया।
लखनऊ साई सेंटर में करते हैं ट्रेनिंग आलोक कुमार यादव साल 2017 से लखनऊ के साई सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। घर में दूध काकारोबार होता है। इसके अलावा खेती–किसानी भी है। पिता श्रीपाल यादव, मां विजय कुमारी और भाई अनूप यादव ने आलोक को2017 में साई सेंटर में वेटलिफ्टिंग के लिए भर्ती कराया था। उन्होंने आलोक से कहा था कि ‘तुम सिर्फ खेल पर ध्यान दो। तुम्हें देश केलिए पदक जीतना है।
रविवार को आलोक के घर पहुंच कर गांव के पूर्व प्रधान व प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ बबलू ने आलोक के माताविजई देवी और पिता श्रीपाल यादव को माला पहनाकर सम्मानित किया और आलोक की जीत पर बधाईयां दी इस दौरान भाजपा नेताविनोद रावत मनोज कुमार उर्फ मोनू लोधी समेत अन्य ग्रामीणों ने पहुंचकर परिवार को बधाई दी और कहा कि आलोक ने पूरे गांव कानाम देश में रोशन कर दिया। गेम में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले आलोक राजधानी लखनऊ के पहले वेटलिफ्टर बन गए हैं।