उत्तर प्रदेश

विरासत-ए-खालसा तीर्थस्थल के लिए डॉ राजेश्वर सिंह ने सीएम को लिखा पत्र, सरोजनीनगर में उपलब्ध कराई भूमि

डॉ राजेश्वर सिंह ने सिख गुरुओं के बलिदान को बताया गौरवपूर्णसरोजनीनगर में विरासतखालसा तीर्थस्थल की स्थापना का रखाप्रस्ताव

लखनऊ। पिछले वर्ष आलमबाग गुरूद्वारे की ओर से आयोजित सिख सम्भाचरण मेला सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने सिख गुरुओं के इतिहास को संजोनें के लिए लखनऊ में विरासतखालसा म्यूजियम की स्थापना किये जाने की घोषणा की थी।

इस संबंध में सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में विरासतखालसा तीर्थस्थल की स्थापना के लिएप्रयास शुरू करते हुए भूमि भी चिन्हित कर ली है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस कार्य के लिए अपनीविधायक निधि से 25 लाख की धनराशि का सहयोग भी प्रदान करने की इच्छा जताई है।

सरोजनीनगर विधायक ने विरासतखालसा तीर्थस्थल के लिए बिजनौर परगनान्तर्गत ग्राम सभा नींवा में 2.4530 हेक्टेयर भूमिचिन्हित की है। यह भूमि मोहानबनी राज्य राजमार्ग-136 के प्राइम लोकेशन पर स्थित है। शांत एवं सुरम्य वातावरण में स्थित चयनितस्थान पर भव्य विरासतखालसा तीर्थस्थल के निर्माण के साथसाथ भोजनालय, यात्रा विश्रामालय एवं पार्किंग जैसी मूलभूतसुविधाओं को भी विस्तार दिया जा सकता है।

सरोजनीनगर विधायक ने पत्र में लिखा कि पर्यटन, धर्मार्थ कार्य अथवा अन्य यथोचित विभागों के माध्यम से 5 करोड़ की धनराशिआवंटित कर अनुभवी स्थापत्यविदों के निर्देशन में इस ऐतिहासिक तीर्थस्थल का निर्माण किया जाये जहाँ सिख गुरुओं की जीवंतप्रतिमाएं, उनके सर्वोच्च बलिदान का सजीव चित्रण करती झांकियां, पार्क, डिजिटल लाइब्रेरी, फाउंटेन, 3डी प्रोजेक्शन लाइट्स औरसाउंड शो, एम्फीथिएटर की स्थापना कर भव्य स्वरूप दिया जाए। इस से यह विश्व भर के पर्यटकों और सिख धर्म के अनुयायियों केबीच आकर्षण का केंद्र बन सकेगा।

डॉ राजेश्वर सिंह का इस बारे में कहना है कि सिख गुरुओं के शौर्य का गौरवशाली इतिहास रहा है। मानवता के कल्याण के लिए सभीगुरुओं के अदम्य साहस, समर्पण और त्याग विश्व बंधुत्व की शिक्षाओं जनजन तक पहुँचाये जाने की आवश्यकता है। सरोजनीनगरमें विरासतखालसा तीर्थस्थल के निर्माण के पीछे की मंशा विधानसभा क्षेत्र को नई पहचान दिलाना है। इसके निर्माण सेआध्यात्मिकसांस्कृतिक विकास तो होगा ही साथहीसाथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button