उत्तर प्रदेश

सीएम योगी का तपोबल इतना कि यूपी को कोई आपदा छू भी नहीं सकती : डॉ. राजेश्वर सिंह

प्रगति पथ पर अग्रसर सरोजनीनगर के नाम जुड़ी एक और उप​लब्धि, 66.40 करोड़ की लागत से 1.5 एकड़ में होगा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का निर्माण

डॉ. राजेश्वर सिंह ने की आपदा मित्रों को मानदेय देने की मांग, सीएम योगी ने मंच पर ही दिया सकारात्मक आश्वासन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तपोबल इतना है कि कोई भी आपदा यूपी को छू नहीं सकती है, वे जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। यह सीएम योगी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आपदा प्रबंधन की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। ये बातें सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को कही। मौका था राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के भवन के शिलान्यास समारोह का।

यहां सरोजनीनगर विधायक ने सीएम योगी से आपदा मित्रों को मानदेय देने का निवेदन भी किया जिस संबंध में सीएम योगी ने मंच पर ही सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि राजस्व विभाग और SDMA एक साथ काम करें जिससे उत्कृष्ट सेवा देने वाले आपदा मित्रों को व्यवस्था के साथ जोड़ा जाए तथा एक समय बाद उन्हें सम्मानजनक मानदेय प्रदान किया जा सके।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी की आपदा प्रबंधन शैली की प्रशंसा करते हुए कि हमने कोविड काल में देखा कि सीएम योगी ने किस प्रकार कोरोना जैसी महामारी को भी नियंत्रित कर लिया। सीएम खुद कोरोना से संक्रमित हुए पर अपने जीवन की परवाह किए बिना लगातार जनता की सेवा में लगे रहे, 1 दिन की भी उन्होंने छुट्टी नहीं ली, यह वंदनीय है।

जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश में 20 से अधिक नदियां है, यहां बाढ़ की समस्या रहती है, बाढ़ के दौरान 27 लाख हेक्टेयर जमीन जलमग्न हो जाती है, जान माल की हानि होती है। पश्चिमी यूपी भूकंप के 4 सिस्मिक जोन में पड़ता है। हमारे जिले असुरक्षित हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में आपदा प्रबंधन को मजबूत किया जा रहा है, आपदा मित्रों को तैयार व जागरूक कर उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है।

सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि आपदाओं के कुशल प्रबंधन के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 लाया गया, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हैं जहां हर तरह की आपदा से निपटने के लिए लगातार तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि 1.5 एकड़ में 66.40 करोड़ की लागत से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का निर्माण सरोजनीनगर परिवार के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है।

कार्यक्रम में सीएम ने अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की रक्षा करने वाले एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के जवानों को सम्मानित किया। इस दौरान दो पुस्तकों उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन योजना-2023 तथा बाढ़ कार्य योजना-2023 का विमोचन भी किया गया।

अंत में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन की स्थापना कर सरोजनीनगर को देश के मानचित्र पर लाने के लिये क्षेत्र के जन-जन की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button