देश-विदेश

ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, 50 लोगों की मौत कई घायल 

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. ये सुपरफास्ट ट्रेन तमिलनाडु के चेन्नई से पश्चिम बंगाल के शालीमार स्टेशन जा रही थी. खड़गपुर रेल मंडल इलाके में कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई. हादसे में करीब 179 लोग घायल हो गए. ट्रेन के कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. यहां बहनागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई हैं. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई. 179 लोग घायल हो गए हैं. इनमें 30 की हालत गंभीर है. मौके पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. रेस्क्यू टीमें पहुंच गई हैं. स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन राहत कार्य में लगा है. रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

रेलवे ने एक बयान में कहा, ट्रेन नंबर 12841 चेन्नई सेंट्रल से शालीमार जा रही थी. ये ट्रेन 2 जून दोपहर 3.30 बजे शालीमार के लिए रवाना हुई. शाम 8.30 बजे खड़गपुर डिवीजन के तहत आने वाले बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. अप और डाउन दोनों ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

रेलवे ने कहां-कहां हेल्पलाइन नंबर जारी किए

हावड़ा- 033 – 26382217 

खड़गपुर- 8972073925, 9332392339

बालासोर- 8249591559, 7978418322

शालीमार (कोलकाता) – 9903370746

– रेलमदद- 044- 2535 4771

5 ट्रेनों को रद्द किया गया

चेन्नई में कंट्रोल ऑफिस और स्पेशल बूथ खोला गया है. वहां हेल्प लाइन नंबर 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771 पर संपर्क किया जा सकता है. वहीं, हादसे के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से अभी तक 5 ट्रेनों को रद्द किया गया है. पुरी एक्सप्रेस 12837, यशवंतपुर एक्सप्रेस 12863, संतरागाछी पुरी स्पेशल 02837, शालीमार-संबलपुर 20831, चेन्नई मेल 12839 को रद्द किया गया है.

50 एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं 

ओडिशा के मुख्य सचिव ने बताया कि मौके पर 50 एंबुलेंस भेजी गई हैं. हालांकि, घायलों की संख्या अधिक होने के कारण अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं. मौके पर प्रशासन की मदद से बसें मंगाई गई हैं. इन बसों के जरिए भी घायलों को अस्पताल भेजा जाएगा. इससे पहले एडिशनल डीएमईटी ने बताया था कि हमने 15 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेज दिया है. घायलों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है. कुछ को बेहतर इलाज के लिए रिफर भी किया जा सकता है. बालासोर मेडिकल कॉलेज में 10 यात्रियों को भर्ती कराया गया है.

मालगाड़ी पर चढ़ गई एक्सप्रेस ट्रेन

जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी की टक्कर के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए. घायल यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज, सोरो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गोपालपुर और खांटापाड़ा के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मौके की तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें देखा जा रहा है कि टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रेनें एक ही रेलवे ट्रैक पर थीं. हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच शुरू कर दी गई है.

‘ओडिशा सरकार ने दिए निर्देश’

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय ने बताया कि टीमों को दुर्घटनास्थल पर तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजा गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मल्लिक और एसआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों को अभियान की निगरानी के लिए निर्देश दिए हैं

ओडिशा सरकार अभियान में मदद के लिए दुर्घटनास्थल पर जनरेटर और रोशनी की भी व्यवस्था कर रही है. 22 सदस्यों की पहली एनडीआरएफ टीम साइट पर पहुंच गई है और 32 और सदस्यों के शीघ्र ही आने की उम्मीद है. बालासोर के जिला मजिस्ट्रेट को भी निर्देश दिया गया है कि वे सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचें और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करें।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button