देश-विदेश
PM मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्धाटन, लोकसभा में सेंगोल स्थापित
नई दिल्ली। PM नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने विरोध और बहिष्कार किया. तमिलनाडु के अधीनम संतों ने पूजा कराई. पूजा में पीएम के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बैठे थे. अधीनम संतों ने पीएम को सेंगोल सौंपा, जिसे नए संसद भवन में स्थापित कर दिया गया. पीएम ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया. नए संसद भवन में देशभर से अनोखी सामग्रियों को जुटाया गया. जैसे नागपुर से सागौन की लकड़ी, राजस्थान के सरमथुरा से सैंडस्टोन, यूपी के मिर्जापुर की कालीन, अगरतला से बांस की लकड़ी और महाराष्ट्र के औरंगाबाद और जयपुर से अशोक प्रतीक को मंगवाया गया।