लखनऊ
शूरवीर महाराणा प्रताप को जयंती पर किया नमन
विधायक राजेश्वर सिंह ने महाराणा प्रताप की शौर्य गाथाओं को समेटे ग्रंथों को संग्रहीत कर पुस्तकालय और उनकी मूर्तियों की स्थापना का लिया संकल्प।

लखनऊ। शहर सहित जिले भर में शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन करके उन्हें नमन किया गया। साथ ही उनकी वीरता के बारे में लोगों को अवगत कराया। फोर सीजन बैंक्वेट शान्ति नगर में कीर्ति वर्धन सिंह व धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वाराआयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व विधायक राजेश्वर सिंह पहुंचे।
राजेश्वर सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए, उनकी जीवन की कठिनाइयों से प्रत्येक परिस्थिति में आगे बढ़ने की कला सीखनी चाहिए। विधायक ने महाराणा प्रताप की शौर्य गाथाओं को समेटे ग्रंथों को संग्रहीत कर सरोजनीनगर में एक पुस्तकालय और महाराणा प्रताप के सम्मान में सरोजनीनगर के विभिन्न स्थलों पर उनकी मूर्तियों की स्थापना का संकल्प व्यक्त किया।