राजनीति
पत्नी से तलाक ले रहे राजा भैया, दिल्ली की साकेत कोर्ट में कल सुनवाई
यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से शादी के 27 साल बाद तलाक ले रहे हैं, राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह पर कलह करने का आरोप लगाया है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजनीति का सबसे चर्चित नाम रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया एक बार फिर से चर्चा में हैं, यूपी के कुंडा से विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहे तलाक के केस पर सोमवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई होगी।
राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की है, उन्होंने आरोप लगाया है कि भानवी घर में झगड़ा और कलह करती है, इसी को लेकर राजा भैया ने 19 नवंबर 2022 को दिल्ली की साकेत कोर्ट में पारिवारिक वाद दायर किया था, राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं, 27 साल पहले दोनों ने शादी की थी।
शादी के 27 साल बाद आखिरकार दोनों के रिश्तों में इतनी खटास क्यों आई कि नौबत तलाक तक पहुंच गई, दरअसल, इसका कारण राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी को बताया जा रहा है, भानवी सिंह ने गोपालजी के खिलाफ उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के शेयर हथियाने का आरोप लगाया था, इस मामले में भानवी ने गोपालजी समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच चल रही है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में राजा भैया पत्नी का साथ देने के बजाय गोपालजी का साथ दे रहे हैं, दोनों के रिश्तों में आई कड़वाहट का यह मुख्य कारण बताया जा रहा है।