लखनऊ

दिक्कतों का सामना कर पत्रकार हमें खबरें देते है: डॉ. सतीश कुमार

सरोजनीनगर के शांतिनगर मे अवध प्रेस क्लब के सह संरक्षक अविनेन्द्र सिंह राठौर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में अवध प्रेस क्लबमें पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

सरोजनी नगर। पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण जोखिमभरा कार्य है। सारी दिक्कतों का सामना कर एक पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन करता है। एक पत्रकार विषम परिस्थितियों में खबरों का संकलन कर उपेक्षित वर्गों का न्याय दिलाने का कार्य किया जाता है इस लिएपत्रकारों के ऐसे कार्य सम्मान के योग्य हैं उक्त बातें रविवार को अवध प्रेस क्लब के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में एसडीआरएफ के सेनानायक आईपीएस अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने कही। उक्त सम्मान समारोह का आयोजन अवध प्रेस क्लब के सह संरक्षक अविनेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता है। एक पत्रकार समाज की सारी गतिविधियों का संकलन कर हमारे सामने उसे परोसता है और उससे हम अवगत होते हैं। अखबार समाज का आईना होता है और उसमेंछपी खबरों पर हम अम्ल करते हैं। आयोजित सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में मौजूद संरक्षक इंजीनियर योगेंद्र सचान ने अपनेसंबोधन में पत्रकारों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की।और अफसोस भी जताया कि समाज में इतनी महती भूमिका निभाने वाले पत्रकार के दायित्वों से आज भी बहुत से लोग अनभिज्ञ हैं। संगठन के अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह नेगी पत्रकारों के हितों को लेकर अपनी बात  कही।

इस मौके पर अविनेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा मुख्य अतिथि एसडीआरएफ के सेनानायक डॉक्टर सतीश कुमार को अंग वस्त्र, राम दरबार औरस्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही संगठन के संरक्षक इंजीनियर योगेंद्र सचान और अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष सिंह, महामंत्री मोनू सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष बलराम सिंह चौहान, उपाध्यक्ष मंगल सिंह, प्रवक्ता प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी अभिलाष मिश्रा, संगठन मंत्री शशिकांत तिवारी, प्रचार मंत्री ऋषि राज गुप्ता, सहसचिव दीपराज सिंह, सह संगठनमंत्री नितिन पटेल, सदस्य सुमित सिंह, अभिषेक भारती, अश्वनी साहू,  कुलदीप विश्वकर्मा, शुभम यादव आदि सभी पत्रकारों को राम पटका और ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से डिप्टी एसपी राजवीर सिंह गौर, रिटायर्ड डिप्टी एसपी आशा पाल सिंह, समाज सेवी वीरेंद्र सिंह समेत काफी तादाद में लोग मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम का संचालन अवध प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button