विधायक ने निःशुल्क, सातवीं बार श्रद्धालुओं को कराया रामलला के दर्शन

सरोजनीनगर के नानमऊ से रवाना हुई ‘रामरथ-श्रवण अयोध्या यात्रा’, सातवीं बार अयोध्या ले जाकर श्रद्धालुओं को कराया गया रामलला के दर्शन
सरोजनीनगर के वरिष्ठजनों को अयोध्या दर्शन करवाना है मेरा सौभाग्य: डॉ. राजेश्वर सिंह
लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई निःशुल्क ‘रामरथ-श्रवण अयोध्या यात्रा’ बस सेवा का लाभ विधानसभा क्षेत्र की जनता को निरंतर प्राप्त हो रहा है। डॉ. राजेश्वर सिंह की स्वर्गीय माता तारा सिंह की स्मृति में शुरू हुई यह बस सेवा क्षेत्रवासियों खासकर वृद्धजनों और माताओं-बहनों को नियमित तौर पर अयोध्या दर्शन करवा रही है।
निरंतर चल रही निःशुल्क ‘रामरथ-श्रवण अयोध्या यात्रा मंगलवार को सातवीं बार नानमऊ से अयोध्या के लिए रवाना हुई। जय श्री राम के जयकारे के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को नि:शुल्क खाने-पीने की व्यवस्था से लेकर अन्य सुविधाओं के समुचित प्रबंध किए गए। अयोध्या पहुंच सभी ने रामलला के दर्शन किए और भव्य राम मंदिर का निर्माण भी देखा। साथ ही सभी ने हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का पूजन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान भी किया और अयोध्या भ्रमण कर सकुशल वापसी की। विधायक की ओर से श्रद्धालुओं को रामचरितमानस की प्रति भेंट स्वरुप दी गई। पूरी यात्रा के दौरान वालंटियर्स ने सभी का ख्याल रखा तथा उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी।
बता दें कि यह बस नियमित तौर पर सरोजनीनगर से क्षेत्रवासियों को ले जाकर नि:शुल्क अयोध्या दर्शन करवाती है जिसका पूर्णतया व्यय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा किया जाता है। इसमें क्षेत्र के वृद्धजनों को घर से लाने-ले जाने की भी सुविधा रहती है। इससे पहले जैती खेड़ा, पिपरसंड, हाइडल चौराहा वृद्धाश्रम, कृष्णा लोक कॉलोनी, हसनपुर खेवली और खुर्रमपुर से श्रद्धालुओं को ले जाकर अयोध्या दर्शन करवाया जा चुका है।
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की इस विशेष पहल की हर ओर खूब सराहना हो रही है। इस बाबत डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि वरिष्ठजनों को तीर्थ यात्रा करवाना मेरा सौभाग्य है। रामलला के दर्शन करते हुए वरिष्ठजनों के चेहरे की खुशी और संतुष्टि देखकर मैं धन्य हो जाता हूं। आगे विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सशक्त नेतृत्व में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बढ़ावा मिल रहा है तथा भारत की सनातन संस्कृति व सभ्यता की ख्याति पूरे विश्व में फैल रही है।