कत्ल के बाद आफताब ने ब्लो टॉर्च से जलाए श्रद्धा के बाल और चेहरा और हड्डियों को पीसकर सड़क पर फेंका था

- चार्जशीट में आरोपी आफताब के बयान से खुले राज
- श्रद्धा मर्डर केस की चार्जशीट में है आरोपी का कबूलनामा
- आफताब ने खुद कबूल किया अपराध, कहा- माफ कर दो
नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के बाद उसकी हड्डियों को पीसकर उसका चूरा बना लिया था, इसके लिए उसने मार्बल ग्राइंडर का इस्तेमाल किया था. इस चूरे को उसने सड़क पर फेंक दिया था. यह खुलासा आरोपी ने खुद किया है. इसका जिक्र दिल्ली पुलिस की चार्जशीट से हुआ है. चार्जशीट में आफताब के बयान के मुताबिक दिल्ली में उसने 652 नंबर दुकान से एक हैमर, एक आरी और उसके तीन ब्लेड खरीदे और घर पर आकर डेड बॉडी के दोनों हाथ की कलाई आरी से काटकर एक पॉलिथीन में बाथरूम में ही रख दिया था।
आफताब अमीन पूनावाला ने बताया कि 19/05/2022 को मैंने मंदिर वाली रोड छत्तरपुर के पास एक दुकान से ट्रेश बैग, एक चाकू और एक चॉपर खरीदा था और चाकू को बैग में रख दिया था और बैग को पीठ पर टांगते हुए उस चाकू की बैग से नौक निकलकर मेरे दाए हाथ में बने टैटू पर कट लग गया था जिस पर मैने पड़ोस के डाक्टर से कट पर पांच टांके लगवाए थे. मैंने छत्तरपुर से एक फ्रिज खरीदा था जिसके लिए मैंने करीब 25000 रुपए अपने सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किए और यह फ्रिज मेरे पते पर उसी दिन शाम को दुकानदार ने भिजवा दिया था. फिर शाम को मैंने श्रद्धा की डेड बॉडी के दोनों पैरों को एंकल से काटकर उनको ट्रैश बैग में डाल कर वहां पैक किया था और काटे हुए बॉडी पार्ट्स को ख़रीदे हुए फ्रिज के फ्रीज़र में रख दिए।
ब्लो टॉर्च से चेहरा बिगाड़ने की कोशिश
चार्जशीट की कॉपी में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पूरा कबूलनामा मौजूद है. जिसके मुताबिक आफताब ने श्रद्धा का कत्ल करने के तीन-चार महीने बाद उसके चेहरे और सिर के बालों को ब्लो टॉर्च से जलाकर बिगाड़ने की कोशिश की थी. ताकि उसकी पहचान किसी हाल में ना हो सके. चार्जशीट की मानें तो इसके बाद आफताब श्रद्धा के सिर, धड़ और दूसरे बचे हुए लाश के टुकड़ों को छतरपुर के जंगल में फेंक आया था।
आफताब के फोन में श्रद्धा का इंस्टाग्राम
चार्जशीट में आफताब के हवाले से बताया गया है कि कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद श्रद्धा का इंस्टाग्राम अकाउंट उसके मोबाइल फोन में लॉग इन था. उसने अपने कबूलनामे में आगे बताया कि उसने श्रद्धा बनकर उसके दोस्त लक्ष्मण नाडर के मैसेज का इंस्टाग्राम पर ही रिप्लाई किया था।