युवा कांग्रेस संगठन को पूरी निष्ठा के साथ मजबूत करूंगा: अंकित तिवारी
उ.प्र. युवा कांग्रेस पूर्वी के नवनियुक्त महासचिव अंकित तिवारी का फूल मालाओं से किया गया भव्य स्वागत
लखनऊ। युवा कांग्रेस पूर्वी के अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय द्वारा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से श्री अंकित तिवारी को युवा कांग्रेस पूर्वी का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त युवा कांग्रेस के महासचिव अंकित तिवारी का आज आलमबाग स्थित स्वतंत्र गल्र्स डिग्री कालेज में कालेज के प्रबन्धक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश तिवारी जी की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह में भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर उ0प्र0 युवा कांग्रेस पूर्वी के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव अंकित तिवारी ने कहा कि वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उ0प्र0 युवा कांग्रेस पूर्वी के संगठन सहप्रभारी एवं प्रवक्ता वर्चस्व पाण्डेय, प्रदेश महासचिव शिवम त्रिपाठी, जिला युवा कांग्रेस लखनऊ के अध्यक्ष दीपक पाण्डेय, हर्षवर्धन मिश्रा, अंकुर तिवारी सहित तमाम युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं विद्यालय परिवार के सदस्यगण मौजूद रहे।