लखनऊ
गंदे पानी की निकासी के इंतजाम नहीं, सड़क भी बदहाल, सड़क के गड्ढे मौत को दे रहे दावत
कटिबगिया कस्बे में राज्य मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त रोड के गड्ढे दे रहे मौत को दावत
लखनऊ। नगरीय क्षेत्र के गली- मौहल्लों में नहीं बल्कि राज्य मार्ग पर भी जलभराव की समस्या उपज गई है। कटिबगिया होते हुए कन्नौज जाने वाले राज्य मार्ग पर वर्षों से गंदा पानी जमा हो रहा है, यह समस्या सड़क के किनारे नाला निर्माण ना होने के कारण उपजी है।
इससे जहां एक ओर आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर कई घरों से पानी की निकासी भी सड़क पर की जा रही है। जिसके कारण आए दिन रोड क्षतिग्रस्त रहती है रोड के बड़े-बड़े गड्ढे आवागमन में बाधक बनते हैं। कई बार तो गड्ढे होने की वजह से रोड में एक्सीडेंट भी हो चुके हैं जिसमें कई बार कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
गौरतलब है कि लंबे अर्से से हाईवे के किनारे नाला निर्माण ना होने के कारण यह समस्या उपजी है। इस कारण बड़े वाहन तो फर्राटे भरते हुए गुजर रहे हैं पर छोटे वाहन चालकों और पैदल आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाइक और राहगीरों के फिसलने की स्थिति भी बन रही है।