रोजगार मेले में 12 कम्पनियों ने किया प्रतिभाग, 403 अभ्यार्थियों का हुआ चयन

लखनऊ। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ द्वारा विधानसभा सरोजनीनगर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगारमेले में 12 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया 1587 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इन अभ्यर्थियों में से 403 का चयन किया गया।
मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ़ राजेश्वर सिंह ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता शिवशंकर सिंह (शंकरी) एवं खण्डविकास अधिकारी श्रीमती नीति श्रीवास्तव व एके प्रजापति, सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने नियोजकों एवं आगन्तुकों का स्वागतकरते हुये बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वःरोजगार से जोड़कर “आत्म निर्भर भारत” अभियान को सफल बनाने तथा “हर हाथको काम” सरकार की प्राथमिकताओं में है। श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, हिमांशु सिंह, उप प्रमुख, यूईबी नेभी उपस्थित रहकर आये हुये अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं रोजगार से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की तथा क्षेत्रीय सेवायोजनकार्यालय, लखनऊ एवं खण्ड विकास कार्यालय, सरोजनीनगर के समस्त अधिकारी/कर्मचारी ने उपस्थित रहकर रोजगार मेले में पूर्णसहयोग किया।