देश को यशस्वी नेतृत्व देने वाली तपस्वी व कर्मयोगी मां सदैव स्मरण की जाएंगी: डॉ. राजेश्वर
पीएम मोदी की मां हीरा बा के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कराया शांति पाठ
भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पार्टी की संगठनात्मक बैठक में लिया हिस्सा
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन की आत्मा की शांति के लिए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने हरौनी स्थित प्राचीन झाड़ेश्वर मंदिर में शांति पाठ का आयोजन किया इस दौरान भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान व शिव शंकर सिंह शंकरी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। शांति पाठ के बाद वहां मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान डॉ. सिंह जनता की समस्याओं से अवगत हुए और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए आश्वासन भी दिया। उन्होंने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं और नववर्ष के पहले मंगलवार को भंडारे का आयोजन भी कराया।
इस दौरान विधायक ने कहा कि माता हीरा बेन देश को मजबूत नेतृत्व देने वाले नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणापुंज थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता अपनी जीवन यात्रा पूरी करके एक अमिट छाप छोड़कर गई हैं। माता हीराबेन ने सदा सादा जीवन व्यतीत किया। एक प्रधानमंत्री की मां होने के बाद भी उनका जीवन आम आदमी की तरह रहा। पूरा जीवन उन्होंने गुजरात में अपने पुश्तैनी घर में ही व्यतीत किया। जीवन के 100 साल पूरे करके सांसारिक जीवन से विदा हुई माता हीराबेन जी मजबूत रहीं। दो दिन बीमार रहने के बाद उनकी सांसारिक यात्रा सम्पूर्ण हुई। विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि वे एक पवित्र आत्मा थीं। उन्होंने प्रधानमंत्री बेटे नरेंद्र मोदी को भी सदा देश की सेवा का ही पाठ पढ़ाया। देश को यशस्वी नेतृत्व देने वाली एक तपस्वी व कर्मयोगी मां सदैव स्मरण की जाएंगी।
बता दें कि मंगलवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने पार्टी की संगठनात्मक बैठक में भी हिस्सा लिया। बीजेपी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा कर खाका तैयार किया गया।
वही नगरीय क्षेत्र आशियाना के सेक्टर-के स्थित जगदंबेश्वर महादेव मंदिर में भी डॉ. राजेश्वर सिंह ने हीरा बा को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने जनता से भेंट समस्याएं व सुझाव जानें। यहां भी उन्होंने क्षेत्रवासियों के लिए भंडारे का आयोजन करवाया।