एकडमी के लोग फैला रहे गंदगी बनी ग्रामवासी परेशान
पतावर में आग लगाकर आम की बाग के पेड़ों को पहुंचाय नुकसान , पुलिस से शिकायत के बाद भी हरकतों में नहीं हुआ कोई सुधार
सरोजनीनगर लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र के बनी गांव में सई नदी उस पार इंडियन एकडमी के लोगों द्वारा किसानों के खेतों तथा रास्तों में शौच क्रिया करके बुरी तरीके से गंदगी फैलाई जा रही है। इसकी शिकायत बंथरा थाना प्रभारी से लोगों ने की , लेकिन पुलिस की हिदायत के बाद भी एक एकडमी के लोगों के रवैए में कोई सुधार नहीं हो सका।
ग्रामसभा बनी के रहने वाले भूतपूर्व सूबेदार भगवान बक्श सिंह ने बंथरा थाना प्रभारी को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरी आम की बाग है , जिसकी देखभाल के लिए समय-समय पर जाता रहता हूं। अब मेरी आयु 80 वर्ष के ऊपर होने के कारण आने जाने में परेशानी होती है। इसलिए गांव के ही पुत्ती लाल रावत को बाग की देखभाल के लिए जिम्मेदारी दे रखी है। बगल में इंडियन एकडमी के लोग आम की बाग व खेत में आने-जाने के रास्ते पर गंदगी करते रहते हैं। जिससे बहुत दुर्गंध होती है , वहीं कोई भी वाहन ले जाने में गंदगी लग जाती है।जब एकडमी के लोगों से कहते हैं तो वह कोई ध्यान नहीं देते हैं और कहते हैं कि यह लोग बाहर इसलिए जाते हैं। कुछ खाने पीने के लिए लाते है जो बाहर खाते पीते हैं यानी नशा करते हैं। इस संबंध में श्री सिंह ने बीती 9 दिसंबर 2022 को दूरभाष के जरिए थाना प्रभारी बंथरा को सूचना दी थी जिसके बाद डायल 112 नंबर की पुलिस को मौके पर थाना प्रभारी द्वारा भेजा गयी। डायल 112 की पुलिस द्वारा मौके की जांच पड़ताल करके एकडमी के लोगों को हिदायत देकर चली आई , लेकिन उसके बावजूद एकडमी के लोगों के रवैए में कोई सुधार नहीं हो सका।
भूतपूर्व सूबेदार भगवान बक्श सिंह का कहना है कि पूरे रास्ते को ट्रैक्टर से जुताई कराकर गंदगी साफ करवाई थी , परंतु एकडमी के लोगों ने साफ-सुथरे रास्ते को फिर से गंदा करके पाट दिया है तथा बाग की देखभाल कर रहे पुती लाल रावत द्वारा छप्पर बनाने के लिए पतावर काटकर आम की बाग के बाहर रखी गई थी , उसे रात में एकडमी के लोगों द्वारा जला दिया गया , जिससे आम के पेड़ भी झुलस गए। इतना ही नहीं बनी गांव के खेती करने वाले गरीब लोगों के बच्चे और महिलाएं बकरी , भैंस आदि पशुओं को चराने के लिए जाती हैं। उन्हीं के सामने एकडमी के लोग शौच क्रिया बेशर्मी के साथ किया करते हैं जिससे महिलाएं व बच्चे परेशान होते हैं। रास्ते में जगह-जगह पर गंदगी होने के कारण जानवरों को चराने के आने जाने में इन गरीब लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
इस गंदगी की वजह से महामारी भी फैल सकती है इसकी संभावनाएं गांव के लोग जता रहे हैं। भूतपूर्व सूबेदार भगवान बक्श सिंह सहित बनी गांव के लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों में एकडमी के लोगों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी एवं की जा रही घटिया हरकत को लेकर आक्रोश उत्पन्न है , और पुलिस से इसकी लिखित रूप से शिकायत की हैं।