उत्तर प्रदेश

Coronavirus Guidelines: उत्तर प्रदेश में सख्ती शुरू, मास्क, कोविड टेस्टिंग, नए वैरिएंट पर नजर, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के दस्तक देने के बाद देश में विभिन्न राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में आला अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक गुरुवार को की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

सख्ती से पालन करना होगा गाइडलाइन

चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अब सार्वजनिक स्थलों व बाजारों में सभी के लिए मास्क लगाना बेहद अनिवार्य हो गया है। अधिकारियों से भी कहा गया है कि इस संबंध में नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए।

जीनोम सिक्वेंसिंग कराने पर जोर

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए वेरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड टेस्टिंग और टीके की प्रीकॉशन डोज को बढ़ाएं। यूपी में स्थिति सामान्य है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ICCC से सहयोग लेने के साथ ही ANM, आशा बहनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी अब सक्रिय कर देना चाहिए।

बच्चों व बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें। वहीं पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें।

 

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button