उत्तर प्रदेश

नोएडा की सुरक्षा बेटियों के हाथ, लक्ष्मी सिंह ने संभाली नोएडा पुलिस आयुक्त की कमान

तेजतर्रार पुलिस अधिकारी मानी जाने वालीं आइपीएस लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। वह पहली महिला IPS अधिकारी हैं जिन्हें यूपी के किसे जिले का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। बतौर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के साथ ही कमिश्नरेट में पांच महिला पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई हैं।

नई दिल्ली। गौतमबुद्ध नगर को उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है, यूपी की इस आर्थिक राजधानी की सुरक्षा की कमान अब बेटियों के हाथ में है, बतौर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के साथ ही कमिश्नरेट में पांच महिला पुलिस अधिकारी को उच्च पदों पर तैनाती दी गई हैं, आपको बता दें कि महिला पुलिस कमिश्नर के साथ अपर पुलिस आयुक्त, दो डीसीपी और एक एसीपी महिला अधिकारी शामिल हैं।

गौतमबुद्ध नगर जनपद के बनने के बाद चाहे एसएसपी सिस्टम या कमिश्नरेट में अब तक महिला पुलिस प्रमुख की तैनाती नहीं रही, वहीं, योगी सरकार में अब 2000 बैच की आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह जनपद की पहली महिला पुलिस प्रमुख होंगी. दरअसल, सोमवार की रात शासन की तरफ से जारी आदेश में लखनऊ परिक्षेत्र की आईजी लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्ध नगर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया, आइए आपको पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के बारे में बताते हैं।

सीएम योगी की करीबी हैं

आगरा के बाद लक्ष्‍मी सिंह की मेरठ जिले की जिम्‍मेदारी दी गई। लक्ष्‍मी सिंह की ईमानदार और तेजतर्रार छवि से प्रभावित होकर यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उन्‍हें प्रमोशन देकर 2019 में उनको राजधानी लखनऊ की जिम्‍मेदारी दी। लक्ष्मी सिंह सीएम योगी की खास मानी जाती हैं।

कई मामलों को सुलझाने में निभाई अहम भूमिका

मुख्यमंत्री योगी ने कानपुर के दहशतगर्द विकास दुबे कांड की जांच सौंपी, ताकि वह इस मामले की तह तक जाएं और पुलिस की वर्दी में छिपे अपराधियों के मददगारों को बेनकाब करें। हाल ही में उन्‍नाव जिले में खेत में रस्‍सी से बंधी हुई मिली तीन लड़कियों का केस दोनों की जांच की जिम्‍मेदारी लक्ष्‍मी सिंह ने बखूबी निभाई और उन्‍नाव केस में अभियुक्‍तों को तीन दिन के अंदर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से सम्मानित

लक्ष्मी सिंह को बेहद तर्रार पुलिस अधिकारियों में शुमार किया जाता है। अपने शानदार प्रदर्शन और जिम्मेदारी का इमानदारी से निर्वहन करने के लिए IPS लक्ष्मी सिंह को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। इस कड़ी में लक्ष्मी सिंह को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्रालय पीटीएस मेरठ को भारत में नंबर वन संस्थान घोषित करते हुए 2 लाख रुपये का इनाम भी दे चुका है।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं सम्मानित

आइपीएस लक्ष्मी सिंह विभिन्न जिलों में तैनात रहने के दौरान कई इनामी डकैत और दुर्दांत अपराधियों का एनकाउंटर भी कर चुकी हैं। दरअसल, IPS लक्ष्मी सिंह एसटीएफ में भी बतौर डीआईजी तैनात रहीं और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इसके अलावा कंप्यूटराइजेशन के काम के लिए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कृत किया था।

पीएम की तरफ मिला है सिल्वर बेटन 

सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकेडमी हैदराबाद में ट्रेनिंग के दौरान लक्ष्मी सिंह बेस्ट प्रोबेशनर घोषित की गई थी। 2000 बैच की आइपीएस लक्ष्मी सिंह को प्रधानमंत्री की ओर से सिल्वर बेटन मिल चुका है। इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से उन्हें पुरस्कार स्वरूप 9 एमएम की एक पिस्टल भी मिली है, जिसे उन्हें संभालकर रखा है।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button