लखनऊ

दादूपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम व लोकबन्धु अस्पताल में दिव्यांगजनों हेतु सुविधाओं का होगा विस्तार: डॉ. राजेश्वर सिंह

प्रदेश के सभी दिव्यान्गों की हर तरह की सहायता के लिए हमेशा खुला है मेरा कार्यालय – डॉ. राजेश्वर सिंह

दिव्यान्गों को अधिकाधिक अवसर दिलाकर हमें इनका आत्मबल, आत्मसम्मान व आत्मविश्वास बढ़ाना है- डॉ. राजेश्वर सिंह

डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया स्पेशल गेम्स का शुभारंभ, बढ़ाया मानसिक मंदित बच्चों का ‘हौसला’

डॉ. राजेश्वर सिंह ने फाइट डेंगू सेफ सरोजनी नगर अभियान के तीसरे चरण का किया शुभारम्भ

 

लखनऊ। दिव्यांग बच्चों को ज्यादा प्यार-दुलार, देखभाल, सहानुभूति और सहयोग की जरूरत हैं। उन्हें अगर हम उन्हें प्रोत्साहित करेंगे, उनकी जरूरतों को पूरा करेंगे, तो वो भी दुनिया जीत सकते हैं। इनकी हर समस्या को दूर करना, उनकी हर जरूरत को पूरा करना, उनकी हंसी-खुशी का ख्याल रखना हमारा दायित्व है ताकि वो भी देश के विकास में अपना सहयोग कर सकें। दिव्यान्गों को अधिक से अधिक अवसर दिलाकर हमें इनका आत्मबल, आत्मसम्मान व आत्मविश्वास बढ़ाना है। ये बातें सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मानसिक मंदित बच्चों का उत्सावर्धन करते हुए कही।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिव्यांगों के लिए सरोजनी नगर में किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरोजनी नगर के दिव्यांगों को सशक्त बनाने और उनकी सुविधाओं के विस्तार के लिए विधानसभा के दादूपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम और लोकबन्धु अस्पताल को 5-5 लाख रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही हैं, उन्होंने सरोजनीनगर के सभी दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिलाने का वादा किया तथा बताया कि प्रदेश के सभी दिव्यान्गों की हर तरह की सहायता के लिए मेरा कार्यालय साल के सभी दिन चौबीसों घंटे खुला रहता है।

मौका था साहस स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्पेशल गेम्स ‘हौसला’ के शुभारंभ का। इसमें प्रदेश भर के करीब 500 मानसिक मंदित बच्चों ने हिस्सा लिया। सोमवार को अयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। डॉ. सिंह को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी। साहस स्पोर्ट्स ट्रस्ट की तरफ से अयोजित इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स की कई प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि मानसिक मंदित बच्चों के उत्थान व उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हमें मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मानसिक मंदित बच्चों के लिए सुविधाएं आने वाले समय में और बढ़नी चाहिए। उन्हें सिक्योरिटी मिलनी चाहिए, हेल्थ इंश्योरेंस मिलना चाहिए, वे जिस स्कूल में एडमिशन चाहते हैं, वहां उन्हें दाखिला मिले। उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं व उनको मिलने वाले आरक्षण की मॉनिटरिंग होनी चाहिए ताकि उन्हें इसका पूर्ण लाभ प्राप्त हो। मानसिक मंदित बच्चों के लिए कार्य कर रही सहायता संस्थाओं से अपील है कि आपको जो भी संसाधन या धनराशि चाहिए, उसकी जानकारी दें, मैं उसे पूरा करने की हरसंभव कोशिश करूंगा। आपके लिए मैं 24 घंटे उपलब्ध हूं।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने बताया कि सरोजनीनगर में दिव्यांगजनों के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में निरंतर लगाए जा रहे नि:शुल्क कैंपों के माध्यम से 610 दिव्यांग कार्ड उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों का हर सुविधा का लाभ मिले, यह मेरी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांगों के उत्थान करने तथा उनकी हर सुविधा को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। सीएम योगी ने अपने पहले कार्यकाल में दिव्यांग पेंशन को 300 से बढ़ाकर 500 किया और अब उन्होंने अपने दूसरे कार्याकाल में इसे बढ़ाकर 1,000 कर दिया है। राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण को तीन से बढ़ाकर चार प्रतिशत कर दिया गया है।

खेलों के महत्व को बताते हुए सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में खेल का महत्वूपर्ण स्थान है। देश के पैराखिलाड़ी चाहे वो अवनि लखेरा हो या भाविना पटेल हो या फिर हमारे आईएएस अधिकारी एलवाई सुहास हो, सभी ने देश का नाम ऊंचा किया है, देश का गौरव है और हम सब आपके साथ हैं। आपको सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम संकल्पित हैं।

कार्यक्रम में रमेश पांडे, केडी तिवारी, योगेंद्र सचान, डॉ. आरजे सिंह, एसके तिवारी, अरविंद पांडे, पीके मिश्रा, कर्नल उदय प्रताप सिंह, अरविंद पांडे समेत सैकड़ों बच्चे, उनके कोच, ट्रेनर व अभिभावक मौजूद रहे।

रविवार को आशियाना स्थित अपने कार्यालय पर फागिंग मशीनों की रिफलिंग कर फाइट डेंगू सेफ सरोजनीनगर महा अभियान की समीक्षा की और तीसरे चरण का शुभारम्भ किया। इस दौरान सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी निगम पार्षद उपस्थित रहे। साथ ही जनसुनवाई करते हुए उन्होंने जनता की समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया साथ ही विकास कार्यों से संबंधित सुझाव लिए।

इस दौरान सरोजनीनगर विधायक ने अपना वादा पूरा करते हुए लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज के राजकीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी मानवेंद्र सिंह को क्रिकेट प्रदान की। बता दें कि कुछ दिनों पहले डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवा खिलाड़ी मानवेंद्र सिंह को क्रिकेट किट देने का वादा किया था। साथ ही उन्होंने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली आशियाना निवासी अंशिका शर्मा को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित भी किया।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button