लखनऊ
भावाखेड़ा गोशाला बनी गायों की कब्रगाह, भूख से तड़पकर मर रहे गोवंश
चारे के नाम पर सरकारी खजाने पर डाका डाल रहे प्रधान व पंचायत सचिव
लखनऊ। जनपद में विकास खंड मोहनलालगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भावाखेड़ा में बनी गौशाला में मौजूद गोवंश भूख प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं, ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान और सचिव की भ्रष्टाचारी और अनदेखी का खामियाजा बेजुबान गोवंश भुगत रहे हैं, जहां एक तरफ सरकार गोवंशो की सुरक्षा और पालन के लिए करोड़ों रुपए गौशालाओं पर खर्च कर रही है वहीं गौशालाओं की जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं।
भावाखेड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि हर माह पंचायत सचिव और प्रधान मिलकर डेढ़ लाख रुपए का फर्जी बिल लगाकर चारे के नाम पर पैसा निकाल कर सरकार के खजाने पर डाका डाल रहे हैं। ग्राम प्रधान द्वारा गौशाला की देखरेख सही से नहीं की जाती है, गोवंशों को समय से चारा भूसा भी नहीं दिया जाता है, बीमार हो जाने पर उनका इलाज भी नहीं कराया जाता, जिसके चलते गोवंशों की मौत हो रही है। गौशाला में इतनी गंदगी है कि मरने के बाद गोवंश को गौशाला से निकालना भी बहुत ही कठिन काम है।
इस बात की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार जिम्मेदार उच्चाधिकारियों से भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।