लखनऊ: नाका मार्केट में लगी भीषण आग
लखनऊ में लगातार दूसरे दिन आग का कहर जारी है. नाका स्थित प्रीति मार्केट में भीषण आग लग गई. किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है. इससे पहले 25 अक्टूबर को राजधानी में तीन मामले सामने आए थे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगातार दूसरे दिन अग्निकांड का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाका स्थित प्रीति मार्केट में भीषण आग लग गई. आग की लपटों और धुएं का गुब्बार देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई. यह मोबाइल मिनी मार्केट के नाम से भी जाना जाता है. सूचना पर मौके पर पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पहुंची है. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद करीब 12 फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि गोवर्धन पर्व के चलते ज्यादातर दुकानें बंद ही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति मार्केट में व्यवसायी पुनीत जैन की मोबाइल की दुकान है. यह थोक व्यापारी हैं. घटना में दुकान में रखा भारी मात्रा में माल जलकर राख हो गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है. वहीं, नाका हिंडोला थाना प्रभारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सकता है. मामले की छानबीन की जाएगी. इसके साथ ही आग से नुकसान का आकलन भी किया जाएगा।