उत्तर प्रदेश
लखनऊ-आगरा समेत प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी

यूपी में पिछले 4 दिनों से जमकर बारिश हो रही है। रविवार को मथुरा, आगरा, लखनऊ, नोएडा, अलीगढ़ समेत कई शहरों में बारिश हो रही है। देर रात सिद्धार्थनगर में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि मां-बेटी झुलस गईं।
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद समेत कई जिलों में सोमवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। मथुरा में सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया। देर रात नए मथुरा बस स्टैंड के पास राजस्थान रोडवेज की बस जलभराव में फंस गई। इस दौरान बस में 30 यात्री बैठे थे। सभी को दमकल विभाग ने रेस्क्यू किया।