लखनऊ
हिन्दी दिवस पर काव्य प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ ( करण वाणी, न्यूज़)। बेसिक विद्यालय पहाड़पुर में हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। हिन्दी दिवस पर विद्यालय में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर कविताएं प्रस्तुत की। हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित काव्य प्रतियोगिता का शुभारम्भ सरोजनीनगर के खण्डशिक्षाधिकारी आर.पी सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता में प्रियांशी व दीपक कक्षा 5, आराध्या कक्षा 4 व श्रेयांशी कक्षा 3 ने प्रथम पुरस्कार व माही, अनुष्का कक्षा 5 प्रिंशी कक्षा 4 व पल्लवी कक्षा 3 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही तृतीय स्थान पर सोनाक्षी व शबनम कक्षा 5 नैतिक कक्षा 4 व रमन कक्षा 3 रहे।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रश्मि मिश्रा, श्रीमती नीलम वर्मा व पारुल पाठक ने किया ।
शिक्षिका रश्मि मिश्रा में अपने संदेश में कहा कि हिंदी भारत की आत्मा है और आत्मा का परिष्कार व विकास किया जाना चाहिए। हिंदी में अधिकतर लोगों को आपस में बांधने की क्षमता है। हिंदी हमारी प्रगति में सहायक है क्योंकि यह हमारे व्यक्तित्व का विकास करके मदद देता है। यह हिंदी भाषा ही है जो सभी को आदर सम्मान की भावना को बढ़ाती है।
इस अवसर पर एआरपी उदय प्रताप सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती पिंकी सिंह, अभिभावक गण व विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार राम ने कक्षा 3, 4, 5 की काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया।