तेज बारिश के चलते गिरा गरीब का आशियाना
डीह, रायबरेली। प्रधानमंत्री आवास योजना के दावे को झूठे व खोखले साबित करने पर लगे हैं ग्राम प्रधान एवं आला अधिकारी, डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा टेकारी दांदू के पूरे बाबू छतरपाल में रात करीब 1:00 बजे चंद्र भूषण सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह जो कई वर्षों से कच्चे व जर्जर मकान में निवास करने को मजबूर थे देर रात तेज बारिश के चलते जर्जर मकान अचानक भरभरा कर धराशाई हो गया, जिसमें चंद्रभूषण के चचेरे भाई बृजेश सिंह की पुत्री को गंभीर चोटें आई हैं ।
चंद्र भूषण सिंह को प्रधानमंत्री आवास न मिलने के कारण उस जर्जर मकान में मजबूरी में रहना पड़ रहा था। मकान गिर जाने के कारण गरीब का आशियाना छिन गया जर्जर व कच्चा मकान गिरने से बगल में रह रहे चंद्र भूषण सिंह के चचेरे भाई बृजेश सिंह की पुत्री शिवानी व राजोला को काफी चोटें आई हैं। चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि हम लोगों की सतर्कता के कारण सब बाल-बाल बच गए बाहर निकल कर भागे, जिससे कच्चे जर्जर मकान की चपेट में आने से बच गए।
अब देखना है कि ग्राम प्रधान व प्रशासन द्वारा पीड़ित को क्या सहयोग मिलता है। पीड़ित की सूझबूझ के कारण एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इसकी पूरी जानकारी प्रशासन को तत्काल संदर्भ में लेना चाहिए। ताकि दोबारा कोई हादसा इस प्रकार न हो।