लखनऊ
हर घर तिरंगा अभियान’ का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करना है: डॉ राजेश्वर सिंह
सरोजनीनगर विधायक ने लोकबंधु अस्पताल में किया ‘मुफ्त प्रिकॉशन डोज़ अभियान’ का शुभारंभ !
शिक्षण संस्थान डिजिटल एजुकेशन के क्षेत्र में अग्रणी हों तथा उनमें जॉब सीकर्स की जगह इन्नोवेटर्स व जॉब क्रिएटर्स का निर्माण हो : डॉ राजेश्वर सिंह
लखनऊ। प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 7 अगस्त को बूस्टर डोज का विशेष अभियान मनाया गया। इस विशेष अभियान के तहत सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कानपुर रोड स्थित लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में ‘मुफ्त प्रिकॉशन डोज़ अभियान’ का शुभारंभ किया।
इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षेत्रवासियों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देशभर में 18 महीने के भीतर 205.9 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाकर विश्वभर में रिकॉर्ड बनाया है। कोरोना महामारी के आरंभ होने के 9 महीने के भीतर वैक्सीन बनाकर हमने दुनिया को बता दिया कि हमारे वैज्ञानिक विश्व में सबसे बेहतरीन है। भारत ने कोरोना काल में 100 से अधिक देशों को वैक्सीन का निर्यात भी किया।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कोविड टीकाकरण में देश का अग्रणी राज्य बना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दृढ़ संकल्प व उनकी प्रतिबद्धता से ही संभव हो सका है। जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोविड हुआ तो वो अस्पताल में भर्ती नहीं हुए और लगातार प्रदेश की सेवा में लगे रहे। अब तक प्रदेश में 35 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके है। साथ ही अब तक कुल 16.59 करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन की दोनों डोज से लाभान्वित हुए हैं।
इस दौरान उन्होंने ’हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत तिरंगा वितरित कर कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।
इसके बाद विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह कानपुर रोड स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के अलंकरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिरकर की । इस कार्यक्रम में उन्होंने विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया व परिसर में गुलमोहर व नीम का पौधा रोपा। इस कार्यक्रम में भी सरोजनीनगर विधायक ने तिरंगा वितरित किया और लोगों से अपने घरों, दुकानों व कार्यालयों पर लगाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। यदि भारत की युवाशक्ति की संख्या देखी जाए तो यह लगभग विश्व के 5वें बड़े राष्ट्र जितनी आबादी के बराबर है। उन्होंने कहा कि भारत का युवा नौकरी करने की जगह स्वयं रोजगार पैदा करें। छात्रों को शिक्षा,इनोवेशन,खेल, स्वरोजगार आदि क्षेत्रों मे प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं चल रही हैं। यहां उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों को आजादी का महत्व बताएं और देश के अमर शहीदों की गाथाएं सुनाएं।
तत्पश्चात सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने गोमती नगर के विक्रांत खंड स्थित एसकेडी एकेडमी में यूपी बोर्ड, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय को कुशलतापूर्वक संचालित कर रहे सभी अध्यापकों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डॉ. सिंह द्वारा विद्यालय के सभी छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा प्रदान कर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को सफल बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी शान का प्रतीक है, हमारी आन का प्रतीक है, यह हमारी राष्ट्रीयता का प्रतीक है।
डॉ. सिंह ने इस दौरान कहा कि हम सबको मिलकर भारत को महाशक्ति के रूप में स्थापित करना है, देश को विश्वगुरू बनाना है। आजादी के इस अमृत महोत्सव पर हमें प्रण लेना है कि भारत इतना सशक्त बने ताकि विश्व में कोई हमारी तरफ आंख उठा कर न देख सके। आज हमारे देश में इतनी मजबूत सरकार है कि हिंदुस्तान अपने ऊपर हुए हमलों का जवाब सरहद पार सर्जिकल स्ट्राइक कर देता है।
डॉ. सिंह ने कहा कि आज हम 300 मिलियन टन खाद्य का उत्पादन कर दुनिया के दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। आने वाले समय में हमें भारत को खाद्य उत्पादन में विश्व में नंबर एक बनाना है। भारत आज ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 81 से 41वें स्थान पर आ गया है। भारत को सबसे ज्यादा इनोवेटिव देश बनाना है, सबसे ज्यादा स्टार्टअप लगाने हैं और इस मामले में भी हमें विश्व में नंबर 1 पर आना है।
हमारी युवा शक्ति प्रेरणा से ओतप्रोत है। युवा शक्ति के कारण ही आज भारत इतना मजबूत है कि हमारी तरफ कोई आंख उठा के नहीं देख सकता। हमें इसे और मजबूत करना है, हमें प्रण करना है कि इस अमृत महोत्सव में, हमें देश को और मजबूत करना है। बच्चे देश का भविष्य हैं। अब उन्हें ही देश को आगे लेकर जाना है। बच्चों को बढ़ाने के लिए जिस प्रकार एसकेडी एकेडमी कार्य कर रही है,वह सराहनीय है।
इस मौके पर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, भाजपा नेता शंकरी सिंह, चेयरमैन एसकेडी सिंह, निदेशक मनीष सिंह, उपनिदेशक निशा सिंह, सह निदेशक कुसुम बत्रा, डीके सिंह, आशीष सिंह और कमित्रा श्रीवास्तव समेत स्कूल के अध्यापक, बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।