उत्तर प्रदेश

सहकारिता से समृद्धि का स्वप्न साकार करने को सहकार भारती ने बनाई रणनीति

सहकार भारती प्रत्येक जिले में 1000 नए सदस्य बनाएगी, प्रदेश में 100000 से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित

 प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने दी जानकारी, गंगा किनारे के गांवों का ‘गंगा सहकार ग्राम’ के रूप में करेंगे विकास

इटावा। सहकारिता से समृद्धि’ का स्वप्न साकार करने के लिए सहकार भारती ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प’ की सिद्धि भी सहकारिता के माध्यम से ही संभव है। सहकार भारती इस संकल्प को पूरा करने के लिए विविध मोर्चों पर काम कर रही है। ‘सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ से खुद को जोड़ते हुए सहकार भारती ने व्यापक रणनीति बनाई है।

इसी कड़ी में सदस्य्ता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त बातें आज सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने इटावा में कहीं। वह आज सोमवार को मधुवन वाटिका में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित कर रहे थे। सहकार भारती की अमृतसर पंजाब में हुई पैक्स प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय बैठक से लौट रहे प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन का सहकार भारती जिला पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।प्रदेश महामंत्री डॉ जादौन ने कहा कि केंद्र में प्रथम सहकारिता मंत्रालय बनने से पैक्स की समस्याओं का निराकरण होगा। केंद्र सरकार ने पैक्स के लिए एक नया मॉडल बनाया है। इससे पैक्स बहुउद्देशीय कार्य कर सकेंगे।

इससे सहकारिता के क्षेत्र में पारदर्शिता आएगी और समितियां अपना व्यवसाय भी बेहतर तरीके से कर पाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार भारती प्रत्येक जिले में 1000 नए सदस्य बनाएगी। प्रदेश में 100000 से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बड़े पैमाने में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहकारिता से जोड़ा जा रहा है। संगठन का मानना है कि गांव का समावेशी विकास केवल सहकारिता से ही संभव है। 15 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

गंगा किनारे के गांवों को गोद लेकर बनाएंगे सहकार ग्राम : प्रदेश महामंत्री डॉ जादौन ने बताया कि गंगा किनारे बसे 75 गांवों को गोद लिया जाएगा। ऐसे सभी गांवों को ‘गंगा सहकार ग्राम’ बनाने की योजना बन रही है। इस अभियान में ‘नमामि गंगे’ परियोजना का सहयोग लिया जाएगा। ‘गंगा सहकार ग्राम’ का विस्तार उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक होगा। 30 जुलाई तक ‘गंगा सहकार ग्राम’ से संबंधित कमेटी बनाकर उसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 25 गंगा सहकार ग्राम को विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ‘गंगा सहकार ग्राम’ अभियान का अधिकारिक शुभारंभ करेंगे।

जिले में एक हजार एवं प्रदेश में एक लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पत्रकार वार्ता में सहकार भारती के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विजेंद्र सिंह चौहान जिला अध्यक्ष श्यमवीर कठेरिया जिला संगठन प्रमुख श्याम पाठक जिला महामंत्री दीप नारायण शुक्ला जिला उपाध्यक्ष जीतू चौहान , संजीव पांडेय, जिला मंत्री सुरेन्द्र सिंह जिला मंत्री,अभीषक राजपूत, सचिन कठेरिया उपस्थित थे सहकार भारती जनपद इटावा के पदाधिकार्यो द्वारा नगर ने प्रमुख समाजसेवी शिव प्रताप राजपूत को सहकार भारती का सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button