लुलु मॉल में नमाज का वीडियो वायरल, हिंदू संगठन ने कहा- लुलु मॉल में लवजिहाद को बढ़ावा मिलता है’
लखनऊ में बने लुलु मॉल के भीतर नमाज पढ़ने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गर्मा गई है, इसे लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने शिशिर चतुर्वेदी ने कहा है कि अगर मॉल में दोबारा नमाज पढ़ी जाएगी तो मॉल में सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि 6 से 7 लोग जमीन पर बैठकर नमाज अदा कर रहे हैं, दावा किया जा रहा है कि ये लोग लुलु मॉल में नमाज पढ़ रहे हैं, ये वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किसी मॉल में धार्मिक गतिविधियों को कैसे अंजाम दिया जा सकता है? हिंदू संगठनों ने इसे एक बड़ा मुद्दा बना लिया है।
लुलु मॉल में लवजिहाद को बढ़ावा मिलता है’
लखनऊ में अखिल भारत हिंदू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी ने एक पत्र जारी कर मॉल में नमाज पढ़ने का विरोध किया है. उन्होंने लुलु मॉल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. पत्र में कहा गया है,
‘लखनऊ के विवादित लुलु मॉल में कुछ लोगों द्वारा नमाज पढ़ी गई है. यह सर्वविदित है कि इस मॉल के बारे में उद्घाटन से पहले ही सोशल मीडिया पर चल रहा था कि यहां लवजिहाद को बढ़ावा दिया जाता है. मॉल में साजिशन 70% एक धर्म के लड़के व अन्य धर्म की लड़कियों की भर्ती की जाती है…हिंदू महासभा मांग करती है कि सरकार अपने पूर्व के आदेशों का पालन कराए, जिनके तहत सार्वजनिक स्थल पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती. अगर इस मॉल में दोबारा नमाज पढ़ी जाएगी तो हिंदू महासभा के लोग विवश होकर मॉल में आकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और सुंदरकांड का पाठ करेंगे।
लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ प्रबंधन ने दर्ज कराई एफआईआर,
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लूलू मॉल में नमाज़ पढ़े जाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मामले में लुलु मॉल प्रबंधन ने नमाज़ियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. लूलू मॉल की तहरीर पर सुशांत गोल्फसिटी थाने में FIR दर्ज की गई है. बता दें कि लखनऊ में सार्वजनिक स्थलों पर पूजा-पाठ या नमाज़ अदा करने पर धारा 144 के तहत पाबंदी है. पुलिस ने धारा 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लुलु शॉपिंग मॉल के उद्घाटन के कुछ घंटों के बाद ही लुलु शॉपिंग मॉल के भीतर से कुछ लोगों के नमाज अदा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स आने शुरू हो गए थे. मॉल में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होते ही प्रदेश के कई धार्मिक संगठनों के द्वारा विरोध दर्ज कराया गया. कई धार्मिक संगठनों ने पत्र जारी कर लुलु मॉल में नमाज अदा होने के बाद उसका बायकाट करने और हिंदुओं से वहां खरीद न करने की अपील की है।