राजनीति

नेताजी मुलायम सिंह यादव को पहली पुण्यतिथि पर छात्रों ने अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

इलाहाबाद । समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि मंगलवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने छात्रसंघ भवन पर मनाई। पिछले साल 10 अक्टूबर को नेताजी मुलायम सिंह यादव का देहांत गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया था।

छात्र नेता हरेंद्र यादव ने कहा कि आदरणीय नेताजी के संघर्ष से प्रेरित अवश्य हूं, उनकी संघर्ष यात्रा का स्मरण करने मात्र से मेरे जैसेतमाम उन युवाओं के मन में एक अद्भुत शक्ति का संचार होता है जो आम किसान, मजदूर परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, और राजनीतिऔर जनसेवा के क्षेत्र में एक आला मुकाम हासिल करने का स्वप्न देखते हैं, नेताजी उनके लिए एक आदर्श थे। नेताजी के हृदय में छात्रराजनीति के प्रति जो प्रेम था और छात्रनेताओं के प्रति जो लगाव था वो हर एक छात्रनेता को उनका प्रशंसक बनाता है इसी कारण वश मैंस्वयं नेताजी का प्रशंसक हूं। आज हम छात्र राजनीति करने वालों का मजबूत पैरोकार चला गया, हम छात्र नेताओं का सरपरस्त चलागया है। जब से नेताजी के देवलोकगमन की सूचना प्राप्त हुई मन द्रवित हो गया है हृदय भावविभोर है। ईश्वर नेता जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दे।

इस मौके पर छात्र नेता क्रांतिकारी सुधीर, गोलू पासवान, आकाश, अमरजीत पटेल, शैलेंद्र, ललित सिंह, प्रशांत, विकास कौर, अभिषेक, मंजीत पटेल, गौरव गौंड, यशवंत, सचिन, आनंद सांसद, राहुल सरोज, आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button