सेहत
महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में योग शिविर का आयोजन
लखनऊ (करण वाणी)। महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी जुनाबगंज में योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन योग शिक्षिका डॉ दीप्ति बाजपेई, आर्ट ऑफ लिविंग की टीचर डॉ वसुधा सिंह व योग शिक्षिका डॉ जया वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ।
डॉक्टर वसुधा सिंह ने शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों को जीवन में योग के महत्व के बारे में बताया। योग के महत्व के बारे में बताते हुए श्रीमती विमला सिंह ने कहा कि शरीर में श्वास ईश्वर का अनमोल उपहार है स्वास के बिना शरीर का कोई अस्तित्व नहीं है इसलिए सांसों की निरंतरता को बनाए रखने के लिए हमें योग करना चाहिए। योग आत्मा और शरीर को एकाग्रता प्रदान करता है।
योग आत्मा और शरीर को एकाग्रता प्रदान करता है।
इस अवसर पर संस्था के शिक्षक राजीउद्दीन खान, मुकेश तिवारी, आनंद कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार चौधरी, जितेंद्र प्रताप सिंह, ऋषभ मौर्य, मोहम्मद यूसुफ, शफकीन सिद्दीकी, श्रेया वर्मा, कीर्ति शुक्ला व अनामिका यादव ने भाग लिया। वही इस अवसर पर प्रबंधक असगर अब्बास नकवी, निर्देशक डॉक्टर जीशान हुसैन व प्रिंसिपल डॉक्टर मीना यादव ने सभी अध्यापकों एवं छात्रों को उनके प्रयास के लिए बधाई दी।