लखनऊ

13 को होगा भारतीय सैनिकों के सम्मान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व अभिनंदन समारोह 

लखनऊ। 13 जून,दिन-सोमवार,समय-शाम 7:00 बजे से, डायमंड पैराडाइज लाॅन (इंटर कॉलेज रोड) बंथरा,लखनऊ में भारतीय सेना के शौर्य एवं बलिदान को समर्पित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत माता के वीर सपूत, कारगिल युद्ध के अपराजेय योद्धा,परमवीर चक्र से सम्मानित योगेंद्र सिंह यादव पधारेंगे।

साथ ही कर्नल कमलेश अग्निहोत्री , कर्नल राजेश राघव (प्रधानाचार्य उ प्र सैनिक स्कूल सरोजनीनगर लखनऊ) , कर्नल दयाशंकर दुबे, डॉ.हरीश कुमार (पूर्व आई पी एस), तथा अनेक सेनानियों ,शहीदों के परिवारजनों, समाजसेवियों का सम्मान किया जायेगा।

कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार मौर्य ‘सरल’ ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षा राष्ट्रीय विचारक एवं समाजसेवी श्री रमाकांत गुप्त (दादू जी) तथा संचालन प्रसिद्ध कवि शशिकांत यादव (इंदौर-मध्य प्रदेश),एवं अन्य कवि रामबाबू सिकरवार (धौलपुर,राजस्थान ) ,गौरव चौहान (इटावा),हेमंत पांडे (कानपुर), हरेंद्र एहसास (अहमदाबाद, गुजरात), जगजीवन मिश्र (सीतापुर) ,अशोक अग्निपथी (लखनऊ), शशि श्रेया (बाराबंकी) आदि कवि कविता पाठ करेंगे और स्वागताकांक्षी कवियों में शैलेन्द्र दीपक,सूर्यकांत अंगारा , प्रभाकर शुक्ल,सतीश पाखंडी उपस्थित रहेंगे।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button